शादी में दुल्हन और दुल्हन तो खास होते ही हैं, लेकिन दुल्हन की बहन और दूल्हे का भाई शादी में चार चांद लगाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. वहीं हाल ही में शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे का भाई शादी में धमाल मचा देता है. इस वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे का भाई सपना चौधरी के गाने पर ऐसा नाचता है कि देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स की लाइन लग गई है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी में दूल्हे का भाई सपना चौधरी के मोस्ट पॉपुलर गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दूल्हे के भाइयों का डांस और एक्सप्रेशन लोगों को हैरान कर रहा है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.