हर दिन इंटरनेट के जरिए शातिर बदमाश लोगों के साथ धोखाधड़ी करते रहते हैं. कुछ शातिर ऐसे भी होते हैं, जो अपनी फर्जी पहचान बताकर भी लोगों के साथ ठगी करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर हुआ है. जी हां, कुछ शातिर बदमाशों ने ऐश्वर्या राय के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनाया और लोगों के साथ ठगी की है. मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीन विदेशी बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी कर रहे थे.
पुलिस ने इन बदमाशों के पास के अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नाम का फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया है. मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को कहा है कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले तीन विदेशियों को कथित रूप से साइबर धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उनके पास एक फर्जी पासपोर्ट पाया गया है. यह फिल्म स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर बनाया गया है.
पुलिस उपायुक्त ने बताया है कि यह मामले कब सामने आया जब सेना से रिटायर्ड एक कर्नल पुलिस में साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में 1.81 करोड़ रुपये की ठगी होने का मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया है कि अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से दो नाइजीरिया और एक घाना का रहने वाला है.