इस एक्टर के आगे ढेर हुए द ग्रेट खली, सबसे सामने पुश अप्स करते हुए टेके घुटने

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ओम : द बैटल विदिन को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिनों फिल्म ओम : द बैटल का ट्रेलर रिलीज हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आदित्य रॉय कपूर, ग्रेट खली
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ओम : द बैटल विदिन को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिनों फिल्म ओम : द बैटल का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसमें आदित्य रॉय कपूर ने अपनी शानदार बॉडी के साथ बेहतरीन एक्शन दिखाया था. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से अभिनेता के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह दुनिया के मशहूर रेसलर ग्रेट खली को पुश अप्स में हराते दिखाई दे रहे हैं. 

दरअसल आदित्य रॉय कपूर इन दिनों फिल्म ओम : द बैटल विदिन के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वह रेसलर ग्रेट खली के साथ दिखाई दिए, जहां दोनों ने पुश अप्स लगाई है. आदित्य रॉय कपूर और ग्रेट खली के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आदित्य रॉय कपूर और ग्रेट खली को रेस्लिंग के एक रिंग में देखा जा सकता है. 

Advertisement

दोनों रिंग में एक साथ पुश अप्स लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस की भीड़ इन दोनों को देख रही है. कुछ पुश अप्स लगाने के बाद ग्रेट खली हार मार जाते हैं. जबकि आदित्य रॉय कपूर अपनी पुथ अप्स चालू रखते हैं. सोशल मीडिया पर आदित्य रॉय कपूर और ग्रेट खली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म ओम : द बैटल विदिन 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat