पंचायत और दूपहिया के बाद अब ओटीटी पर आया 'ग्राम चिकित्सालय', ट्रेलर देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी हिंदी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय का हास्यपूर्ण और दिल को छू जाने वाला ट्रेलर लॉन्च किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पंचायत और दूपहिया के बाद अब ओटीटी पर आया 'ग्राम चिकित्सालय'
नई दिल्ली:

भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी हिंदी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय का हास्यपूर्ण और दिल को छू जाने वाला ट्रेलर लॉन्च किया. यह ओरिजिनल सीरीज़ द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले निर्मित है और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है. सीरीज़ को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है तथा इसका निर्देशन राहुल पांडे ने किया है. ग्राम चिकित्सालय एक ड्रामा है, जो एक एक शहरी डॉक्टर, डॉ. प्रभात की यात्रा को दर्शाता है, जिसमें वो एक दूर-दराज़ के गांव भटकंडी के लगभग बंद हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने की चुनौती को स्वीकार करता है. इस सीरीज़ में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. ग्राम चिकित्सालय का प्रीमियर 9 मई को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा.

ग्राम चिकित्सालय का ट्रेलर दर्शकों को डॉ. प्रभात (जिसे अमोल पाराशर ने निभाया है) की अव्यवस्थित लेकिन मनमोहक दुनिया की एक झलक दिखाता है, जहां वह गांव भटकंडी की जिंदगी में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं. यह ट्रेलर दर्शाता है कि कैसे एक योग्य डॉक्टर की चिकित्सकीय जानकारी हर कदम पर परीक्षा के दौर से गुजरती है—कभी ग्रामीणों की शंका, कभी दवाओं की कमी, तो कभी स्थानीय राजनीति की उलझनें. इन तमाम मुश्किलों के बीच डॉ. प्रभात ग्रामीणों का भरोसा जीतने और अपनी उपयोगिता सिद्ध करने की भी चुनौती स्वीकार करता है. ग्राम चिकित्सालय छोटे शहरों के संघर्ष, जज़्बे और मानवीय रिश्तों की ताकत को एक नए और ताजगी भरे नजरिए से पेश करने का वादा करता है. क्या डॉ. प्रभात को उसका पहला मरीज़ मिलेगा? क्या वह इस गांव में वाकई कोई बदलाव ला पाएगा? जानने के लिए देखिए यह दिलचस्प सफर, 9 मई से सिर्फ प्राइम वीडियो पर!

Advertisement

अभिनेता अमोल पाराशर ने कहा, "डॉ. प्रभात का किरदार निभाना मेरे लिए उन दुर्लभ अनुभवों में से एक रहा है, जो कैमरा बंद होने के बाद भी आपके साथ बना रहता है. ग्राम चिकित्सालय की मूल भावना एक डॉक्टर के समर्पण की गहराई से पड़ताल करती है, जो उस समुदाय की सेवा करना चाहता है, जहां से उसे लगातार प्रतिरोध झेलना पड़ता है. यह सीरीज़ हल्के-फुल्के क्षणों और भावनात्मक गहराई को खूबसूरती से पिरोती है, जिससे एक ऐसी कहानी बनती है जो दर्शकों के दिल को छू जाएगी. मैं बेहद उत्साहित हूं कि दर्शक डॉ. प्रभात की इस यात्रा को देखेंगे—जिसमें उनकी चुनौतियां, उनकी जीत, और वह पहला मरीज़ पाने की जद्दोजहद शामिल हैं, ग्राम चिकित्सालय का प्रीमियर 9 मई को भारत समेत दुनियाभर में प्राइम वीडियो पर किया जाएगा."

Advertisement

"ग्राम चिकित्सालय को खास बनाने वाली बात इसकी सादगी और सहजता है. यह शो गांव की ज़िंदगी की खूबसूरती और विशेषताओं को खूबसूरती से पेश करता है, साथ ही एक अहम मुद्दे—सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डालता है," सीरीज़ में डाक साहब का किरदार निभा रहे अभिनेता विनय पाठक ने कहा. "इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा—पूरी प्रोडक्शन प्रक्रिया के दौरान एक स्वाभाविक मित्रता थी, जो मुझे लगता है कि स्क्रीन पर भी बेहतरीन तरीके से दिखाई गई हैं. राहुल पांडेय का निर्देशन और पूरी क्रू की मेहनत और समर्पण ने इस यात्रा को वास्तव में खास बना दिया है. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और इस सीरीज़ के प्रीमियर का इंतजार कर रहा हूं, ताकि दर्शक उस हास्य, चुनौतियों और दिल छूने वाले लम्हों का अनुभव कर सकें, जो इस सीरीज़ को इतना खास बनाते हैं."

"ग्राम चिकित्सालय सिर्फ एक शो नहीं है जिसमें एक शहर का डॉक्टर गांव में बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है, यह समुदाय, उम्मीद और जीवन को बदलने वाले छोटे-छोटे पलों की कहानी है," निर्देशक राहुल पांडेय ने कहा. "प्राइम वीडियो और टीवीएफ के साथ काम करना अद्भुत रहा; वे सच में समझते हैं कि सच्ची और दिल से जुड़ी हुई कहानियां को कैसे कहना चाहिए. हमारी कास्ट और क्रू ने हर सीन को असल और सजीव बनाने के लिए पूरी मेहनत की है. इसका नतीजा कुछ खास है—एक ऐसी सीरीज़ जो मुझे लगता है दर्शकों को हंसाएगी, भावनाओं से भर देगी, और शायद उन्हें अपने खुद के समुदायों को अलग नजरिए से देखने के लिए मजबूर करेगी. मैं बहुत उत्साहित हूं कि सभी लोग इस यात्रा का अनुभव करें, जब 9 मई को प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर किया जाएगा."

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में आतंकी फारुख अहमद का नाम सामने आया : सूत्र