कादर खान और गोविंदा दोनों को आपने कई फिल्मों में साथ में देखा होगा. आप में से बहुत से दर्शक ऐसे भी होंगे. जिन्हें इन दोनों की जोड़ी पसंद भी होगी. कॉमेडी टाइमिंग के मामले में कादर खान और गोविंदा दोनों ही लाजवाब रहे हैं. वैसे तो कॉमेडी में गोविंदा भी वाकई हीरो नंबर वन रहे हैं. पर उन के इस हुनर को निखारने में कादर खान का बड़ा रोल रहा है. खुद गोविंदा भी एक चैट शो में ये बात मान चुके हैं. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. आप भी सुनिए गोविंदा ने किस तरह कादर खान को शुक्रिया अदा किया.
कादर खान की तारीफ
❤️
byu/Specialist-Vast7224 inbollywood
कादर खान और गोविंदा के इस वीडियो को शेयर किया है, रेडिट ने. रेडिट के चैनल आर बॉलीवुड ने शो जीना इसी का नाम है कि ये क्लिपिंग शेयर की है. इस क्लिपिंग में गोविंदा का रिकॉर्डेड मैसेज, कादर खान के लिए प्ले किया जाता है. इस वीडियो में गोविंदा कहते हैं कि अगर कादर खान फिल्मी दुनिया में नहीं होते तो शायद गोविंदा भी कभी गोविंदा नहीं होता. गोविंदा ने कहा कि कादर खान का दर्जा उनकी जिंदगी में माता पिता से भी बढ़कर है. जिनके आशीर्वाद से वो इतने काबिल एक्टर बन सके. गोविंदा ने अपनी स्टाइल में कहा कि ना खिलखिला के हंसते, ना मुस्कुराते, हम पर यूं मेहरबान नहीं होते, गोविंदा गोविंदा नहीं होते अगर उसके साथ कादर खान नहीं होते.
इतनी फिल्मों में साथ किया काम
आपको बता दें कि अपने फिल्मी करियर में कादर खान ने करीब 3 सौ फिल्मों में काम किया. इन तीन सौ फिल्मों में से अधिकांश फिल्में उन्होंने गोविंदा के साथ ही की. जिसमें राजा बाबू, हीरो नंबर वन, दुल्हे राजा, हसीना मान जाएगी, जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी अधिकांशतः ऐसी फिल्मों में दिखाई दी जो कॉमेडी फिल्में थीं. दोनों कभी बाप बेटे बन कर तो कभी किसी और रिश्ते में ढल कर पर्दे पर नजर आए और पब्लिक को खूब एंटरटेन किया. साल 2018 में 31 दिसंबर को कादर खान इस दुनिया को अलविदा कह गए.