Uyi Amma के बाद राशा थडानी का नया वीडियो, गोविंदा के बेटे यशवर्धन के साथ मां रवीना के अखियों से गोली मारे गाने किया डांस, फैंस हो गए फिदा

Dance Video: गोविंदा और रवीना टंडन के सुपरहिट गाने अखियों से गोली मारे पर बॉलीवुड की अगली पीढ़ी यानी यशवर्धन आहूजा और राशा थड़ानी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
रवीना टंडन और गोविंदा के गाने पर राशा थडानी और यशवर्धन आहूजा ने किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के आइकॉनिक स्क्रीन जोड़ियों में रवीना टंडन और गोविंदा का नाम जरुर आता है, जिन्होंने 90 के दशक में कभी ना भूलने वाली फिल्में और चार्टबस्टर गानों से दर्शकों को एंटरटेन किया. वहीं इससे बॉलीवुड की अगली पीढ़ी भी कनेक्शन जोड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अपने मम्मी और पापा के 23 साल पुराने गाने अखियों से गोली मारे पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोग बोल रही हैं कि इस गाने को जरुर रिक्रिएट करना चाहिए. 

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राशा थडानी सुपरस्टार गोविंदा के बेटे यशवर्धन को बर्थडे विश करने के लिए एक अनदेखी झलक दिखाती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, अजय देवगन की आजाद से डेब्यू करने वाली राशा ने यशवर्धन के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेल्फी शेयर की. इसके बाद अगली स्टोरी में दोनों एक पार्टी में साल 2002 में आए अखियों से गोली मारे गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

यह आइकॉनिक गाना दोनों स्टारकिड के पेरेंट्स गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म का है तो फैंस का रिएक्शन देना तो बनता है. एक यूजर ने लिखा, तमन्ना है कि अखियों से गोली मारे 2 में इस जोड़ी को देख पाएंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, ओल्ड इज गोल्ड. तीसरे यूजर ने लिखा, बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह. 

Advertisement

गौरतलब है कि राशा थडानी ने इस साल अजय देवगन की पीरियड फिल्म आजाद से अमान देवगन के साथ डेब्यू किया है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. लेकिन राशा का ऊई अम्मा गाना काफी पॉपुलर रहा. वहीं यशवर्धन की बात करें तो फैंस गोविंदा के बेटे का बॉलीवुड डेब्यू देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि कई रियलिटी शो में वह नजर आ चुके हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
BSP का सफर, Mayawati से Akash Anand तक क्यों डगमगा रही है बहुजन समाज पार्टी? | Akash Anand News | UP