बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्में बच्चों का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है. इनमें गोविंदा की 90 की दशक की फिल्म हत्या में राजा का किरदार निभाने वाले चाइड आर्टिस्ट का नाम भी शामिल है. लेकिन क्या आपको पता है कि लड़के का किरदार निभाने वाला शख्स मेल नहीं बल्कि फीमेल थी. जी हां यह एक्ट्रेस सुजीता हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अपने रोल के कारण सुपरहिट साबित रहीं. हालांकि अब उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है क्योंकि वह साउथ की फिल्मों में तो काम कर चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड में नजर आई हैं.
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही साल 1988 में आई फिल्म 'हत्या' में नन्हे बच्चे राजा से गोविंदा की मुलाकात होती है, जिसके बाद वह बच्चा उसकी प्राइयोरिटी बन जाता है. इस फिल्म में गोविंदा और राजा के किरदार पर फैंस की नजरें टिक गई थीं.
पांड्यन स्टोर्स, वादिनम्मा, पसिवादी प्रणाम जैसी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में वह काम कर चुकी हैं. जबकि 2021 में 'मास्टर' फिल्म के मलयालम वर्जन के लिए मालविका मोहनन के लिए सुजीता ने डब भी किया था. 12 जुलाई 1983 को केरल के त्रिवेंद्रम में जन्मी सुजीता तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स से अपनी पहचान साउथ में बना चुकी हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुजीता ने फिल्ममेकर धनुष से शादी रचाई है और वह फिलहाल चेन्नई में रहती हैं. जबकि उनका एक बेटा धनविन है. सुजीता को कई टीवी शोज में बतौर जज भी देखा गया है. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है, जिनके लिए वह अपडेट शेयर करती रहती हैं.
ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल