गोविंदा का लेटेस्ट सॉन्ग 'हैलो' हुआ रिलीज तो फैन्स बोले- सर यह 2022 है, 1990 नहीं

गोविंदा इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है और इस पर अपनी गायकी और डांसिंग के जौहर दिखाते हैं. अब उनके नए सॉन्ग पर फैन्स का यूं रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गोविंदा ने रिलीज किया नया म्यूजिक वीडियो
नई दिल्ली:

गोविंदा इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है और इस पर अपनी गायकी और डांसिंग के जौहर दिखाते हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि वह यहां भी फैन्स का दिल जीतने में चूक रहे हैं. इसकी वजह फैन्स की नब्ज को नहीं समझना भी कहा जा सकता है. तभी उनके लेटेस्ट सॉन्ग 'हैलो' को लेकर फैन्स के बहुत ही नाराजगी भरे रिएक्शन आ रहे हैं. इस सॉन्ग को गोविंदा ने अपने यूट्यूब चैन गोविंदा रोयल्स पर 11 जनवरी को रिलीज किया है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: शक के घेरे में क्यों हैं सांसद Zia ur Rahman Barq? पुलिस पूछ रही क्या-क्या सवाल