गोविंदा के हमशक्ल को देखकर वाइफ सुनीता हुई कन्फ्यूज, बोलीं- ये तो ‘कार्बन कॉपी’ है

गोविंदा शनिवार को पत्नी सुनीता आहूजा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा अपनी कार से बाहर निकलते हैं और अपने डोपेलगैंगर से मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गोविंदा के हमशक्ल को देखकर वाइफ सुनीता हुई कन्फ्यूज
नई दिल्ली:

गोविंदा शनिवार को पत्नी सुनीता आहूजा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा अपनी कार से बाहर निकलते हैं और अपने हमशक्ल से मिलते हैं. वीडियो में उनके हमशक्ल ने उनके पैर छुए और उन्हें फूलों का एक गुलदस्ता दिया. उन दोनों पर एक साथ देख कर वाइफ सुनीता ने पैपरात्जी से कहा, 'कार्बन कॉपी है ये दोनों.' गोविंदा और उनके डुप्लीकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वे दोनों चश्मा पहने नजर आए. 

जहां एक्टर ने ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक शर्ट और एक मैचिंग स्टोल कैरी किया था, वहीं उनके डॉपेलगैंगर ने रेड कलर का पैंटसूट और व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी. वीडियो में गोविंदा के डुप्लीकेट उन्हें हिंदी में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ''सर, मैं आपसे कई साल पहले मिला था.'' फिर उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर एक साथ अपनी पुरानी तस्वीर दिखाई, जिसे '23 साल पहले' क्लिक किया गया था. एक्टर ने जवाब दिया और कहा, "बहुत प्यारा."

Advertisement

जैसे ही वह सुनीता के साथ एयरपोर्ट के गेट की ओर बढ़े, गोविंदा ने पापराज़ी से कहा, 'मुझे यह अच्छा लग रहा है.' इंस्टाग्राम पर एक पपराज़ो के अकाउंट पर साझा किए गए अपने डॉपेलगैंगर के साथ गोविंदा के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक व्यक्ति ने पूछा, "भाई असली कौन सा है?" 

Advertisement

बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी बेटी टीना आहूजा के साथ हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में में गेस्ट के रुप में दिखाई दिए. गोविंदा और सुनीता 11 मार्च, 1987 को शादी के बंधन में बंधे. वे बेटी टीना आहूजा और बेटे यशवर्धन के माता-पिता हैं. टीना ने 2015 में सेकेंड हैंड हसबैंड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. गोविंदा ने 1986 की फिल्म इलज़ाम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और तब से 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: क्या है आतंकियों से बन्दुक छीनने वाले Syed Adil Hussain की कहानी