VIDEO: गोविंदा-चंकी पांडे ने 31 साल बाद 'लाल दुपट्टे वाली' पर किया ऐसा डांस, खुद को नहीं रोक पाईं शिल्पा शेट्टी और...

फिल्म आंखें 1993 में रिलीज हुई और सुपरहिट रही. इस गाने पर गोविंदा, चंकी पांडे, रितु शिवपुरी और राजेश्वरी ने कमाल का डांस किया था. कुछ साल पहले गोविंदा और चंकी पांडे जब एक डांस रियलिटी शो पर पहुंचे तो फिर से वही मैजिकल मोमेंट क्रिएट किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा-चंकी पांडे का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कुछ ऐसे सुपरहिट सॉन्ग है, जो हमेशा लोगों के जुबान पर चढ़े रहते हैं. गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म आंखें का ‘लाल दुपट्टे वाली' सॉन्ग भी कुछ ऐसा ही है. ये गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है, जितना 31 साल पहले फिल्म की रिलीज के वक्त हुआ था. फिल्म आंखें 1993 में रिलीज हुई और सुपरहिट रही. इस गाने पर गोविंदा, चंकी पांडे, रितु शिवपुरी और राजेश्वरी ने कमाल का डांस किया था. कुछ साल पहले गोविंदा और चंकी पांडे जब एक डांस रियलिटी शो पर पहुंचे तो फिर से वही मैजिकल मोमेंट क्रिएट किया और इस बार उनका साथ दिया शिल्पा शेट्टी ने. शिल्पा के साथ गोविंदा ने जबरदस्त डांस कर फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया.

सुपर डांसर के सेट पर किया धमाल

साल 2021 में सुपर डांसर के सेट पर गोविंदा और चंकी पांडे मेहमान बन कर पहुंचे थे. शो की जज शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की. इस दौरान फिल्म आंखें के सुपरहिट सॉन्ग लाल दुपट्टे वाली पर चारों ने मिलकर कमाल का डांस किया. गोविंदा के साथ शिल्पा शेट्टी ने कदम से कदम मिलाया तो वहीं गीता कपूर ने चंकी पांडे के साथ मिलकर डांस का कमाल दिखाया.

Advertisement

फैंस ने गोविंदा को बताया बेस्ट

सोशल मीडिया पर ये वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग गोविंदा और शिल्पा के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि गोविंदा हमेशा बेस्ट है. दूसरे ने यूजर ने शिल्पा के डांस और उनके फिगर की तारीफ की और लिखा कि शिल्पा का कोई मेल नहीं है. वहीं एक यूजर ने चंकी पांडे की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की और लिखा कि चंकी के एक्सप्रेशन्स तो देखिए.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?