एक साथ नजर आए गोविंदा और कादर खान के हमशक्ल, की ऐसी एक्टिंग, देख आप भी कहेंगे- एक नंबर

गोविंदा और कादर खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक दूल्हे राजा भी है. दूल्हे राजा में कादर खान और गोविंदा की जुगलबंदी का एक सीन उनके हमशक्ल ने रीक्रिएट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Govinda doppelganger Video: गोविंदा और कादर खान के हमशक्ल ने मिलकर किया इस फिल्म का सीन रिक्रिएट
नई दिल्ली:

1990 और 2000 के दशक में गोविंदा और कादर खान ने साथ में कई फिल्में की हैं. इन फिल्मों में दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते हुए ही नजर आते थे. इन फिल्मों की लिस्ट में दूल्हे राजा, साजन चले ससुराल, कुली नंबर वन, राजा बाबू और हसीना मान जाएगी जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में गोविंदा और कादर खान ने अपनी टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया है. इन दोनों एक्टर के बार अब इनके हमशक्ल भी सेम काम कर रहे हैं. गोविंदा और कादर खान के हमशक्ल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हमशक्ल ने रीक्रिएट किया सीन

इस वायरल वीडियो में गोविंदा, कादर खान और जॉनी लीवर तीनों के हमशक्ल नजर आ रहे हैं. तीनों दूल्हे राजा के कहां राजा भोज कहां गंगू तेली गाने से पहले के सीन को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. गोविंदा और कादर खान की तू-तू मैं-मैं देखने में मजा आ रहा है. इस वीडियो को उनके फैंस भी बहुत एंजॉय कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

फैंस को पसंद आया वीडियो
हमशक्ल की वीडियो पर एक फैन ने लिखा- सर जी मैं भी एक्टिंग कर सकता हूं. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या टाइमिंग है भाई. एक ने लिखा- तीनों की एक्टिंग एक नम्बर की. एक ने लिखा- ये सब नए-नए रोज-रोज डुप्लीकेट कन्हा से निकल के आते हैं. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें कादर खान अब इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. उनकी और गोविंदा की जोड़ी को लोग आज भी बहुत मिस करते हैं. जब भी किसी को कॉमेडी वाली फिल्म देखने का मन होता है तो वो गोविंदा और कादर खान की पुरानी फिल्में देखना पसंद करते हैं. इन्हें देखकर टाइम तो अच्छा पास होता ही है साथ ही आपका दिल भी खुश हो जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: कूटनीति में उलटे पड़े दांव, ट्रंप यूरोप को भी बना रहे अपना दुश्मन