अपनी पर्सनल लाइफ पर गोविंद नामदेव का बड़ा खुलासा, कहा- 'दुष्कर्म और हत्या के सीन करने के बाद मैं अपनी फैमिली के करीब आया'

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जो फिल्मों में अपने किरदारों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. बहुत से कलाकारों ने फिल्मों में ज्यादातर विलेन के ही रोल किए हैं. उनमें से एक अभिनेता गोविंद नामदेव भी हैं. गोविंद नामदेव बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अपनी पर्सनल लाइफ पर गोविंद नामदेव का बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जो फिल्मों में अपने किरदारों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. बहुत से कलाकारों ने फिल्मों में ज्यादातर विलेन के ही रोल किए हैं. उनमें से एक अभिनेता गोविंद नामदेव भी हैं. गोविंद नामदेव बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं, जो पर्दे पर अपनी अलग तरह की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर की ज्यादातर फिल्मों में विलेन के रोल किए हैं. ऐसे में अब गोविंद नामदेव ने अपने रोल को लेकर बड़ा बयान दिया है. गोविंद नामदेव ने कहा है कि उन्होंने फिल्मों में जितने रेप और हत्या के सीन किए हैं, उन सभी सीन ने उन्हें अपनी फैमिली के करीब लाने में साथ दिया है.

यह बात गोविंद नामदेव ने अपने ताजा इंटरव्यू में कहा है. अभिनेता ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर और परिवार के बारे में बात करते हुए गोविंद नामदेव ने कहा, 'मैंने पर्दे पर जितने दुष्कर्म किए, हत्या की, बदसलूकी की, उतना ही मैं अपने परिवार के करीब होता गया. फिल्मों और निगेटिव किरदारों ने मुझे पॉजिटिव तरीके से बदल दिया है. फिल्मों में आने से पहले मैं बहुत अलग इंसान था. मैं वह व्यक्ति नहीं था जो मैं आज हूं. मैं बहुत ही गुस्से वाला और आक्रामक युवा लड़का था. हालांकि, जैसा कि मैंने स्क्रीन पर ज्यादा से ज्यादा निगेटिव रोल किए, मैंने अपने व्यक्तित्व में बदलाव देखा.'

गोविंद नामदेव ने आगे कहा, जब भी मैंने किसी की हत्या, या किसी के साथ दुष्कर्म जैसे बहुत गहन निगेटिव सीन शूट किए, तो मैं अपनी पत्नी और बच्चों को पहले से भी ज्यादा प्यार करता था। क्योंकि किसी के इतने क्रूर होने की सोच मुझे लगातार उकसाती थी. मैं खुद से सवाल करता था कि कोई इतना बुरा कैसे हो सकता है कि दुष्कर्म या अपराध कर सकता है.' गोविंद नामदेव ने यह भी बताया किया कि उनकी ऑनस्क्रीन भूमिकाओं ने उनके अपने रिश्तेदारों को उनसे बात करने के लिए प्रेरित किया है. इसके अलावा दिग्गज अभिनेता ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

Advertisement

आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की आकर्षक ड्रेस में आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express