पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछ लिया ऐसा सवाल, भड़क गई साउथ एक्ट्रेस

साउथ एक्ट्रेस गौरी किशन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान पत्रकार से भिड़ गई, क्योंकि उनके वेट को लेकर पत्रकार ने उनसे ऐसा सवाल पूछा जिसे एक्ट्रेस सहन नहीं कर पाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गौरी किशन का करारा जवाब वायरल
नई दिल्ली:

साउथ एक्ट्रेस गौरी किशन इन दिनों अपनी फिल्म अदर्स के प्रमोशन में बिजी हैं. चेन्नई में हुए एक प्रेस इवेंट में जब वो फिल्म के डायरेक्टर अबिन हरिहरन और को-स्टार आदित्य माधवन के साथ मीडिया से बातचीत कर रही थीं, तभी एक पत्रकार ने उनसे उनके वजन को लेकर सवाल पूछ लिया. बस, फिर माहौल पूरी तरह बदल गया. उन्होंने कड़े लहजे में पत्रकार के सवाल का विरोध किया. गौरी का एक्सप्रेशन एक पल में बदल गया और उन्होंने तुरंत कहा- मेरा वजन आपको क्यों परेशान करता है? इसका फिल्म से क्या लेना देना? आइए आपको बताते हैं कि गौरी ने इस इंटरेक्शन के दौरान कैसे पत्रकार की बोलती बंद की.

गौरी का करारा जवाब- बॉडी शेमिंग को मजाक मत बनाइए

पत्रकार के इस सवाल पर गौरी ने सख्त लहजे में कहा- 'हर महिला का शरीर अलग होता है, और किसी को भी हमारे शरीर पर कमेंट करने की अनुमति नहीं है'. उन्होंने आगे कहा- 'मैं किरदारों पर आधारित फिल्में करती हूं, और मेरा काम ही मेरी पहचान है, न कि मेरा बॉडी शेप'. जब पत्रकार ने सफाई दी कि वो सिर्फ मजाक कर रहा था, तो गौरी ने तुरंत पलटकर जवाब दिया- 'मुझे ये मजाक नहीं लगा. बॉडी शेमिंग को मजाक बनाना बंद करें'. उन्होंने ये भी कहा कि ये जेंडर बायस का एग्जाम्पल है, क्योंकि ऐसे सवाल मेल एक्टर्स से कभी नहीं पूछे जाते. गौरी के इस जवाब पर पूरा हॉल शांत हो गया और उनकी हिम्मत की हर कोई तारीफ करने लगा.

सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त सपोर्ट

गौरी किशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस उनका जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने लिखा- गौरी ने जो किया वो काबिल-ए-तारीफ है. इतनी कम उम्र में इस तरह की सोच और हिम्मत बहुत बड़ी बात है. वहीं, लोगों ने फिल्म के हीरो आदित्य माधवन और डायरेक्टर की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. बाद में आदित्य ने माफी मांगते हुए पोस्ट शेयर किया- 'मेरी चुप्पी का मतलब ये नहीं कि मैं बॉडी शेमिंग को सपोर्ट करता हूं'. गौरी का ये जवाब सिर्फ एक रिएक्शन नहीं था, बल्कि पूरे इंडस्ट्री के लिए एक स्ट्रॉन्ग मैसेज था...रिस्पेक्ट लुक्स से नहीं, काम से मिलती है.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe पर Firing करने वाला गिरफ्तार, Delhi Police के हाथ लगा आरोपी | Canada | Breaking
Topics mentioned in this article