इस साल Google पर ललित मोदी के साथ सुष्मिता सेन को किया सबसे ज्यादा सर्च, लिस्ट में शामिल हैं ये स्टार्स भी

हर साल की तरह इस बार भी साल के आखिरी में गूगल ने अपनी सर्च लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई हस्तियों से लेकर फिल्में भी शामिल हैं. जिससे पता चलते हैं कि लोगों ने इस साल देश की किस हस्ती या फिल्म को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस साल इंटरनेट पर ललित मोदी के साथ सुष्मिता सेन को किया सबसे ज्यादा सर्च
नई दिल्ली:

हर साल की तरह इस बार भी साल के आखिरी में गूगल ने अपनी सर्च लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई हस्तियों से लेकर फिल्में भी शामिल हैं. जिससे पता चलते हैं कि लोगों ने इस साल देश की किस हस्ती या फिल्म को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस साल गूगल पर मनोरंजन  जगत की कौन-कौन सी हस्तियों को सर्च किया गया. इस साल गूगल पर कई हस्तियां सर्च की गईं, लेकिन गूगल की टॉप 10 सर्च लिस्ट में जिन हस्तियों ने जगह बनाई है, वह सुष्मिता सेन, अंजलि अरोड़ा और अब्दु रोजिक हैं. 

इस साल सुष्मिता सेन आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थीं. इस साल जुलाई में ललित मोदी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुष्मिता सेन के साथ अपनी खास तस्वीरें शेयर कर रिश्ते का खुलासा किया था. उन्होंने बताया है कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. जुलाई में सुष्मिता सेन और ललित मोदी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया था.

ऐसे में गूगल की सर्च लिस्ट में ललित मोदी चौथे और सुष्मिता सेन पांचवें नंबर पर हैं. वहीं छठे नंबर पर अभिनेत्री कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा रही हैं. अंजलि अरोड़ा इस साल शो लॉकअप में वजह से काफी चर्चा में थीं. इसके अलावा कथित निजी वीडियो की वजह से भी अंजलि अरोड़ा को गूगल पर सर्च किया गया था. वहीं सातवें नंबर पर अब्दु रोजिक रहे हैं. अब्दु रोजिक इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket