इस लड़की ने घर में ही बनाया बारिश का माहौल, शाहरुख-माधुरी के 'कोई लड़की है' गाने पर जमकर किया डांस

एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है जो शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के 'दिल तो पागल है' के गाने 'कोई लड़की है' पर डांस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस लड़की ने झूमकर किया डांस
नई दिल्ली:

डांस करके सोशल मीडिया पर छा जाने की हरसत में न जाने कितने ही लोग वीडियो शेयर करते हैं. तरह-तरह के वीडियो शेयर करते हैं और गजब के डांस भी करते हैं. अब एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जो शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के 'दिल तो पागल है' के गाने 'कोई लड़की है' पर डांस कर रही है. कमाल की बात यह है कि यह लड़की माधुरी की डांस स्टेप्स को कॉपी कर रही है और हूबहू कॉपी कर रही हैं. पीछे टीवी चल रहा है और वह टीवी के आगे नाच रही हैं. 

उनके स्टेप एकदम माधुरी दीक्षित से मैच कर रहे हैं और डांस भी काफी कमाल का है. यही नहीं, वीडियो में बारिश होते हुए भी देखी जा सकती है. इस तरह से इस गाने के लिए बहुत ही जबरदस्त माहौल बनाया गया है. इस कंटेंट क्रिएटर का नाम सपना पी. सपकोटा है, और उन्होंने कई बॉलीवुड गानों पर इस तरह के वीडियो बना रखे हैं. सपना के कई वीडियो हैं, और इनमें उनका डांस भी बहुत ही कमाल का है. 

'दिल तो पागल है' के 'कोई लड़की है' गाने को उदित नारायण और लता मंगेशकर ने गाया है. इस गाने में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिली थी. बारिश में उनका डांस भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म के इस गाने को अभी तक यूट्यूब पर नौ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इसे भी देखें : करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Protest पर देशभर में बवाल क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail