कौन है नीली साड़ी वाली वायरल हसीना गिरीजा ओक? जो बन गई हैं लेटेस्ट नेशनल क्रश, सिडनी स्वीनी-मोनिका बेलुची से हो रहीं कंपेयर

नीली साड़ी वाली लड़की गिरिजा ओक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. आप जानते हैं वो कौन हैं? आइए आपको इस लेटेस्ट नेशनल क्रश के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्स पर छाई नीली साड़ी वाली ये एक्ट्रेस है कौन?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या हो जाए, कुछ पता नहीं. अगर आपने पिछले कुछ दिनों में एक्स, फेसबुक या इंस्टाग्राम को स्क्रॉल किया है, तो आपको सोशल मीडिया पर छाई 'नीली साड़ी वाली' महिला जरूर दिखी होगी. ये महिला हैं, अभिनेत्री गिरिजा ओक गोडबोले, जिन्हें सोशल मीडिया पर कुछ फैंस अमेरिकी अभिनेत्री सिडनी स्वीनी और इतालवी मॉडल मोनिका बेलुची से तुलना कर रहे हैं और उन्हें "भारत का जवाब" बता रहे हैं. गिरिजा दो दशकों से मराठी और हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं.

 पहली बार वायरल होने के बारे में बात करते हुए, गिरिजा ने एचटी को कहा. "मैं हैरान हूं! रविवार शाम को मेरा फोन जोर-जोर से बजने लगा. मैं अपने प्ले की रिहर्सल कर रही थी और कॉल रिसीव नहीं कर पा रही थी. अचानक, मेरे सभी दोस्त मुझे मैसेज करने लगे, 'क्या तुम्हें पता है कि एक्स पर क्या हो रहा है?'

घटिया मीम्स पर जवाब

गिरिजा आगे कहती हैं, 'एक ने मुझे एक पोस्ट भेजा जिसमें इस बात पर बहस हो रही थी कि यह (अभिनेत्री) प्रिया बापट हैं या मैं! फिर मेरे देवर ने मुझे बताया कि कुछ घटिया हैंडल्स ने मेरी तस्वीरें उठा ली हैं और 'भाभी प्रेमी' वाला पूरा सीन चल रहा है. कुछ पेजों ने मुझे कामुक बना दिया. लेकिन मराठी फैंस ने कहा, 'तुमने अभी-अभी उसे खोजा है!' हम उसे सालों से जानते हैं.'

जब एक्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई, तो गिरिजा ने इसे सहजता से लिया. उन्होंने कहा, "मैं जो काम करती हूं, वह यहीं रहेगा. अगर लोग अब मेरे काम को खोजते हैं, तो मुझे खुशी होती है." इस तरह के कंटेंट आने के बावजूद वह कहती हैं कि उनका परिवार परेशान नहीं था.

उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से, मैं एक फिल्मी परिवार से हूं. मेरे पिता एक्टर हैं, मेरे ससुर निर्माता हैं, मेरे पति फिल्म निर्माता हैं. हम समझते हैं कि कोई धारणाओं को नियंत्रित नहीं कर सकता. मुझे कभी भी समझाने के लिए अपने रास्ते से हटकर नहीं जाना पड़ता, क्योंकि हम सभी इस स्वभाव से वाकिफ हैं. अगर आप कुछ हटकर करेंगे तो लोग बातें तो करेंगे ही.'

Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करेगा अमेरिका? | Trump Greenland Latest News | Iran News