हाईवे पर भूत का प्रैंक करने निकला यह शख्स, मिला असली भूत तो तोड़ दिया वहीं दम- पढ़ें पूरी दास्तान लेकिन 'डरना मना है'

Darna Mana Hai: अंधेरी रात. क्रब्रिस्तान के सामने खड़ा एक रहस्यमय शख्स. तेज आती कार को रुकवाता है और लिफ्ट मांगता है. उसके बाद जो होता है उसे पढ़ें जरूर, लेकिन डरना मना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Darna Mana Hai: इस दास्तान के बारे में जान पर भी हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

एक शख्स कब्रिस्तान के आगे खड़ा होता है. एक गाड़ी आकर रुकती है. यह शख्स उससे लिफ्ट मांगता है. वो कारवाला आदमी उसको लिफ्ट दे देता है. बातचीत चलती है, लिफ्ट लेने वाला शख्स काफी बातें करता है और फिर बताता है कि वो भूत है. यह सुनकर कार चलाने वाला बिल्कुल नहीं डरता है. बातें चलती है और वह बताने की कोशिश करता है कि मैं भूत हूं. लेकिन फिर भी वह नहीं डरता. लेकिन कुछ देर बाद कार चलाने वाला शख्स चश्मा उतारता है और अपनी आंखें दिखाता है और बताता है कि तुम भूत नहीं हो. भूत मैं हूं, इसलिए तुम पर यकीन नहीं कर रहा था. यह सुनकर लिफ्ट लेने वाला शख्स मर जाता है. है न खौफनाक किस्सा. ऐसा रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में हुआ है.

साल 2003 में 'डरना मना है' नाम से एक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कई हॉरर कहानियां थीं. इसमें कहानी थी घोस्ट लिफ्ट. इस कहानी में नाना पाटेकर प्रैंक करने वाले शख्स बने थे जबकि विवेक ओबेरॉय कार ड्राइवर थे. इस हॉरर फिल्म को खूब पसंद किया गया था और यह वाली स्टोरी खूब हिट रही थी.

'डरना मना है' को प्रवाल रमन ने डायरेक्ट किया था जबकि प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा थे. फिल्म में नाना पाटेकर, विवेक ओबेरॉय, सैफ अली खान, बोमन ईरानी, संजय कपूर, शिल्पा शेट्टी, सोहेल खान, अंतरा माली, समीरा रेड्डी, राजपाल यादव, आफताब शिवदासानी, ईशा कोप्पिकर, पिया राय चौधरी, रेवती, रघुवीर यादव, गौरव कपूर, कीकू शारदा और अबीर गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में थे.

तेजस्वी, नीलम, एकता कपूर समेत बॉलीवुड की हस्तियों ने 'यू-टर्न' की स्क्रीनिंग में की शिरकत

Featured Video Of The Day
M K Stalin के बाद Chandrababu Naidu भी क्यों कहने लगे हैं कि बच्चे 3 से ज्यादा ही अच्छे?