सनी देओल पिछले साल फिल्म गदर 2 लेकर आए थे. यह पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सनी देओल ने लंबे समय बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. हालांकि वह 90 के दशक में कई शानदार और हिट फिल्में दे चुके हैं. सनी देओल हमेशा से एक एक्शन हीरो रहे हैं. उनकी छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई गुमा कमाई की हुई है. आज हम आपको सनी देओल की एक ऐसी की फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमरीश पुरी, राज बब्बर, मीनाक्षी शेषाद्री और ओम पुरी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे.
इस फिल्म का नाम घायल है. घायल साल 1990 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल के शानदार एक्शन ने जमकर लोगों की भीड़ को सिनेमाघरों की ओर खींचा. फिल्म में विलेन की भूमिका अमरीश पुरी ने की थी. घायल में उनके किरदार का नाम बलवंत राय होता है. फिल्म में दो भाइयों की कहानी है। छोटी भाई अचानक लापता हो चुके अपने बड़े भाई की तलाश करता है, जो बलवंत राय के लिए काम करता था. फिल्म में न केवल सनी देओल का एक्शन देखने लायक है बल्कि डायलॉग भी जबरदस्त हैं.
घायल का कुल बजट करीब ढाई करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई थी. साल 1990 में घायल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थे. इतना ही नहीं इस फिल्म ने फिल्म में सबसे ज्यादा पुरस्कार हासिल किए थे. घायल का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. बतौर डायरेक्टर उनकी यह डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद राजकुमार संतोषी ने सनी देओल के साथ कई फिल्में बनाईं.