जेनेलिया डिसूजा के नए 'सिंड्रेला' लुक ने ढाया कहर, फैन्स ने इस अंदाज में की तारीफ...देखें Video

जेनेलिया अपने ग्लैमरस और स्टनिंग लुक में बिजलियां गिराती हुई देखी जा सकती हैं. जेनेलिया ने इस वीडियो में लाइट ब्लू स्कर्ट और ऑफ शोल्डर डिजाइनर ब्लाउज पहन रखा है. खुले हुए बाल, और सिल्वर नेकलेस और इयररिंग्स में जेनेलिया बला की खूबसूरत लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

जेनेलिया देशमुख भले ही फिल्मी चकाचौंध से दूर हैं लेकिन अपनी स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से अक्सर फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. खूबसूरती की बात करें या फिर परफेक्ट फिगर की, 2 बच्चों की मां बनने के बाद आज भी जेनेलिया का स्टनिंग और ग्लैमरस अवतार फैंस का दिल जीत लेता है. सोशल मीडिया पर अक्सर जेनेलिया की दिलकश तस्वीरें और क्यूट इंस्टा वीडियोज़ छाए रहते हैं. जेनेलिया देशमुख सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर जेनेलिया का लेटेस्ट वीडियो फैंस को अपना दीवाना बना रहा है.

बार्बी डॉल की तरह दिखीं जेनेलिया

फिल्म अभिनेत्रियों की खूबसूरती को हम सभी सराहते हैं, लेकिन कई बार इस खूबसूरती के पीछे कई लोगों के घंटों की मेहनत होती है. उनके परफेक्ट मेकअप,डिजाइनर आउटफिट और खूबसूरत हेयर स्टाइलिंग में काफी वक्त लगता है तब ये अमेजिंग लुक निकलकर बाहर आता है. उसी मेहनत को एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पोस्ट पर दर्शाया है. जेनेलिया ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसकी शुरुआत में वो ब्लैक कलर का लोवर और ब्लू टी शर्ट पहने हुए नज़र आ रही है और कुछ सेकेंड्स बाद ही जेनेलिया अपने ग्लैमरस और स्टनिंग लुक में बिजलियां गिराती हुई देखी जा सकती हैं. जेनेलिया ने इस वीडियो में लाइट ब्लू स्कर्ट और ऑफ शोल्डर डिजाइनर ब्लाउज पहन रखा है. खुले हुए बाल, और सिल्वर नेकलेस और इयररिंग्स में जेनेलिया बला की खूबसूरत लग रही हैं.

ग्लैमर के पीछे होती है घंटों की मेहनत

अपने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा, 'इस 2 मिनट के ग्लैमर के पीछे कई घंटों की मेहनत होती है, जो न सिर्फ आपकी बल्कि आपकी पूरी टीम की होती है जिन्हें ये भरोसा होता है कि आप चमकेंगी'. जेनेलिया के इस पोस्ट पर फैंस के प्यार भरे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. उनके एक फैन ने उन्हें सिंड्रेला बताया तो दूसरे ने लिखा कि 'जमीं पर परी उतर आई है'. वहीं कई फैंस जेनेलिया को इस लुक में बार्बी डॉल बुला रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: पशुपति पारस का INDIA Alliance में स्वागत, नीतीश पर सनसनीखेज दावा, चिराग पर हमला