जेनेलिया से दोस्त ने पूछा 'तुम्हें लगता है पुरुष जरूरी होते हैं', पत्नी का जवाब सुन उड़े रितेश देशमुख के होश

जेनेलिया देशमुख का एक फनी लेग पुलिंग वीडियो फैंस को हंसने पर मजबूर कर रहा है. दरअसल जेनेलिया देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर पति रितेश देशमुख और दो और फ्रेंड्स के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेनेलिया देशमुख ने कही ऐसी बात उड़ गए रितेश के होश
नई दिल्ली:

रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अब इंस्टाग्राम पर भी सबसे प्यारे कपल्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर अपलोड होने के कुछ सेकंड के अंदर ही उनके इंस्टा रील्स को मिलियन लाइक्स मिल जाते हैं. जेनेलिया एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बहुत ही अंडरस्टैंडिंग और लविंग वाइफ भी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर जेनेलिया और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की अमेजिंग बॉन्डिंग और लेग पुलिंग वाले फनी वीडियो देखने को मिलते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जेनेलिया और रितेश का एंटरटेनिंग और फनी वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

एक बार फिर सोशल मीडिया पर जेनेलिया देशमुख का एक फनी लेग पुलिंग वीडियो फैंस को हंसने पर मजबूर कर रहा है. दरअसल जेनेलिया देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर पति रितेश देशमुख और दो और फ्रेंड्स के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में जेनेलिया अपनी फ्रेंड एकता पारेख के साथ मिलकर रितेश और राजीव पारेख की टांग खींचती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में जेनेलिया और एकता बैठे हुए हैं जबकि रितेश और राजीव उनके पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में एकता जेनेलिया से पूछती है कि, 'क्या तुम्हें लगता है, पुरुष जरूरी होते हैं?' जिसका जवाब देते हुए जेनेलिया कहती हैं कि 'किस लिए?' जेनेलिया के एक्सप्रेशन उनके जवाब के साथ पूरी तरह मैच करते हुए देखे जा सकते हैं. ये जवाब सुनते ही रितेश और राजीव दोनों शॉक्ड हो जाते हैं.

जेनेलिया देशमुख के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अगर नजर डालें तो उनके इंस्टा रील्स देखकर यकीनन आप इंप्रेस हो जाएंगे. एक्ट्रेस का प्रोफाइल मस्ती भरे फनी वीडियो से भरा पड़ा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही जेनेलिया ने एक फनी कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि ऑन अ  सीरियस नोट, क्या आपको भी लगता है कि मैन इंपॉर्टेंट हैं. मैं और एकता, राजीव और रितेश से बहुत प्यार करते हैं लेकिन थोड़ा क्रूर बनने में क्या नुकसान है.' इसी के साथ ही जेनेलिया ने हंसी वाली इमोजी शेयर की है. इस वीडियो पर फैंस हंसी वाले इमोजी शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं. यकीनन वीडियो को देख कर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं सकता.

सलमान खान के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने इस तरह दी बधाई

Featured Video Of The Day
CM Yogi Adityanath का सख्त संदेश Bihar के लिए भी संकेत? | UP News | Bihar Election 2025