'गहराइयां' का पहला सॉन्ग 'डूबे' हुआ रिलीज, दीपिका-सिद्धांत का घनघोर इश्क

'गहराइयां' का पहला सॉन्ग रिलीज हो गया है. दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक केमेस्ट्री वाले सॉन्ग 'डूबे' का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था, और अब पूरा गाना रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Gehraiyaan फिल्म का पहला सॉन्ग 'डूबे' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अमेजन ओरिजिनल मूवी 'गहराइयां' का पहला सॉन्ग रिलीज हो गया है. दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक केमेस्ट्री वाले सॉन्ग 'डूबे' का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था, और अब पूरा गाना रिलीज हो गया है. Gehraiyaan के 'डूबे' सॉन्ग को कौसर मुनीर ने लिखा है और लोथिका झा ने गाया है. इस गाने में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के इश्क को देखा जा सकता है. 

Gehraiyaan के 'डूबे' सॉन्ग के संगीतकार कबीर कथपालिय कहते हैं, 'इस फिल्म और इसके संगीत पर काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव था. पहले टीजर के बाद से हमें जो प्यार मिल रहा है, वह बेहद खास और निश्चित रूप से हम्बल रहा है. डूबे के साथ, हम फ्रीफॉलिंग की भावना को रीक्रिएट करना चाहते थे; जिनमें एक नए रिलेशनशिप में जाने की होड़ है. गहराइयां सच में हम सभी के लिए एक स्पेशल अल्बम है और हम वास्तव में उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शकों को इसे सुनने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में मिला है.'

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ, Gehraiyaan में अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी प्रमुख भूमिकाओं के साथ नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. निर्देशक शकुन बत्रा की जौस्का फिल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 फरवरी को होगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?