फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर द ग्रेट इंडियन कपिल शो लेकर आ गए हैं, नेटफ्लिक्स पर यह शो स्ट्रीम किया जा रहा है. पहला एपिसोड सलमान खान के साथ हुआ, जिसमें कपिल शर्मा और सलमान खान ने कॉमेडी का डबल डोज फैंस को दिया. अब दूसरे एपिसोड में हंसी के ठिठोले लगाने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कोच आने वाले हैं. वे कपिल शर्मा के साथ क्रिकेट के कुछ सीक्रेट खोलते हुए दिखेंगे. सोशल मीडिया पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, आइए आपको दिखाते हैं प्रोमो वीडियो की झलक.
कपिल के शो में पहुंचे पंत, यूजी, अभिषेक
इंस्टाग्राम पर netflix_in ने अपने ऑफिशियल पेज पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल के शो में कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच गौतम गंभीर पहुंचे. उनके साथ युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल भी कपिल शर्मा के साथ मस्ती मजाक करते हुए नजर आएंगे. ये एपिसोड 5 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस प्रोमो वीडियो में कपिल क्रिकेटर्स से मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं क्रिकेटर्स भी बेझिझक सबकी पोल खोल रहे हैं. कपिल के अलावा प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा भी नजर आ रहे हैं, जो क्रिकेटर के साथ मस्ती मजाक करते दिखेंगे.
युजवेंद्र चहल की खींची टांग
इस वायरल वीडियो में कृष्णा अभिषेक लड़की के गेटअप में युजवेंद्र चहल के पास आकर बैठे और यह देखकर युजवेंद्र कांपने आने लगे, जिस पर कृष्णा उनकी टांग खिंचाई करते हैं कि सोशल मीडिया पर तो आप बिल्कुल भी डरते नहीं है. वहीं, जब ऋषभ पंत की जेब चेक की गई, तो उन्होंने कहा कि इसमें तो एक भी रुपए नहीं है, जबकि आईपीएल में 27 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा गया था, जिस पर वह कहते हैं कि इतना तो आप एक दिन में काम लेते होंगे. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है.