कपिल शर्मा के शो में पहुंचे युजवेन्द्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा, गौतम गंभीर के साथ की जमकर मस्ती

नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर द ग्रेट इंडियन कपल शो स्ट्रीम होने लगा है, पहला एपिसोड सलमान खान के साथ हुआ और दूसरे एपिसोड में क्रिकेट का फीवर हाई होने वाला है. आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते कौन से क्रिकेटर कपिल के शो में नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं क्रिकेट के महारथी
नई दिल्ली:

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर द ग्रेट इंडियन कपिल शो लेकर आ गए हैं, नेटफ्लिक्स पर यह शो स्ट्रीम किया जा रहा है. पहला एपिसोड सलमान खान के साथ हुआ, जिसमें कपिल शर्मा और सलमान खान ने कॉमेडी का डबल डोज फैंस को दिया. अब दूसरे एपिसोड में हंसी के ठिठोले लगाने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कोच आने वाले हैं. वे कपिल शर्मा के साथ क्रिकेट के कुछ सीक्रेट खोलते हुए दिखेंगे. सोशल मीडिया पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, आइए आपको दिखाते हैं प्रोमो वीडियो की झलक.

कपिल के शो में पहुंचे पंत, यूजी, अभिषेक

इंस्टाग्राम पर netflix_in ने अपने ऑफिशियल पेज पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल के शो में कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच गौतम गंभीर पहुंचे. उनके साथ युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल भी कपिल शर्मा के साथ मस्ती मजाक करते हुए नजर आएंगे. ये एपिसोड 5 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस प्रोमो वीडियो में कपिल क्रिकेटर्स से मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं क्रिकेटर्स भी बेझिझक सबकी पोल खोल रहे हैं. कपिल के अलावा प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा भी नजर आ रहे हैं, जो क्रिकेटर के साथ मस्ती मजाक करते दिखेंगे.

Advertisement

युजवेंद्र चहल की खींची टांग

इस वायरल वीडियो में कृष्णा अभिषेक लड़की के गेटअप में युजवेंद्र चहल के पास आकर बैठे और यह देखकर युजवेंद्र कांपने आने लगे, जिस पर कृष्णा उनकी टांग खिंचाई करते हैं कि सोशल मीडिया पर तो आप बिल्कुल भी डरते नहीं है. वहीं, जब ऋषभ पंत की जेब चेक की गई, तो उन्होंने कहा कि इसमें तो एक भी रुपए नहीं है, जबकि आईपीएल में 27 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा गया था, जिस पर वह कहते हैं कि इतना तो आप एक दिन में काम लेते होंगे. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Hindi Language Controversy: Thane के थप्पड़ कांड के बाद Pune का थप्पड़ कांड