श्वेता नंदा के साथ रोम घूम रही हैं गौरी खान, शेयर की फोटो तो फैंस बोले- शाहरुख और नन्हा अबराम कहां है ?

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा पक्की सहेलियां हैं. गौरी अपनी बेस्टी के साथ इन दिनों रोम भ्रमण पर निकली हैं. दोनों के साथ उनके बच्चे नहीं हैं. गौरी के साथ शाहरुख फोटो में नहीं दिख रहे हैं, ना ही उनके नन्हे बेटे अबराम फोटो में दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्वेता के साथ गौरी ने रोम से शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

शाहरुख खान(Shah rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता नंदा(Shweta Nanda) पक्की सहेलियां हैं. गौरी अपनी बेस्टी के साथ इन दिनों रोम भ्रमण पर निकली हैं. दोनों के साथ उनके बच्चे नहीं हैं. गौरी के साथ शाहरुख फोटो में नहीं दिख रहे हैं, ना ही उनके नन्हे बेटे अबराम फोटो में दिख रहे हैं. दोनों के साथ कई दूसरे फ्रेंड्स फोटो में दिख रहे हैं. गौरी खान ने कुल 5 फोटो शेयर की है.

एक फोटो में व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट शू कैरी किया है. वहीं श्वेता नंदा ने ब्लू ड्रेस पहना है और इसके साथ ब्राउन सैंडिल पहनी है. दोनों के साथ फोटो में एक और फ्रेंड दिख रही है. वहीं दूसरी फोटो में श्वेता और गौरी के अलावा 4 और लोग दिख रहे हैं. जबकि अन्य फोटो रोम कला और स्थापत्य के हैं.

रोम बेहद सुंदर औऱ घूमने लायक जगह है. यह इटली की राजधानी है, लेकिन इसके अलावा यह वेटिकन सिटी की भी राजधानी है. इसे दुनिया का सबसे छोटा देश माना जाता है. इटली में घूमने लायक कई जगहें हैं. यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

बता दें कि श्वेता नंदा राइटर-मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. वहीं वह अपने पति निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. उनके बेटा अगस्त्य गौरी की बेटी के साथ द आर्चीज से डेब्यू कर रहा है. दोनों के बच्चे भी आपस में अच्छे दोस्त हैं.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji में जाने 5000 रुपये में अच्छा Wireless Charger | ASK TG