बेहद स्टाइलिश हैं गौरी खान की भतीजी आलिया, फोटो देख कर फैंस बोले- ये तो सुहाना से भी खूबसूरत है

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बेहद स्टाइलिश हैं तो वहीं उनकी बेटी सुहाना खान सबसे स्टाइलिश स्टारकिड्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. गौरी की भतीजी आलिया छिबा भी खूबसूरती और स्टाइल के मामले में किसी स्टारकिड से कम नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गौरी खान की भतीजी आलिया हैं बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

शाहरुख खान (Shah rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri khan) बेहद स्टाइलिश हैं तो वहीं उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana khan)  सबसे स्टाइलिश स्टारकिड्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. बॉलीवुड सेलेब्स जितने स्टाइलिश होते हैं, उतने ही उनके फैमिली मेंबर्स भी, जो ज्यादा लाइम लाइट में नहीं आते. हालांकि फैंस उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी देखने और जानने के लिए काफी उत्सुक होते हैं. हम आज आपको बता रहे हैं गौरी खान की बेहद सुंदर भतीजी और सुहाना की कजिन सिस्टर आलिया छिबा (Alia Chhiba) के बारे में.

जीहां सुहाना की कजिन सिस्टर लुक में सुहाना से भी खूबसूरत हैं. दोनों बहनें अक्सर पार्टी करती रहती हैं और पार्टी की कई फोटो सुहाना ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सुहाना की कजिन का नाम आलिया छिबा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटो में दोनों बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. एक फोटो में आलिया छिबा सुहाना और आर्यन के साथ नजर आ रही हैं. एक फोटो आईपीएल की है, जिसमें वह सुहाना और आर्यन का साथ बैठी नजर रही हैं. सुहाना और आलिया एक फोटो में साड़ी पहने दिख रही हैं.  साड़ी में दोनों बेहद ग्लैमरस और क्यूट लग रही हैं. सुहाना ने जहां ऑलिव कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है तो वहीं आलिया ने नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है.

बता दें कि आलिया छिबा 21 साल की हो चुकी हैं. आलिया ने फैशन डिजाइनिंग किया है. उन्होंने लंदन के  एक कॉलेज से डिग्री ली है. उनके पेरेंट्स नई दिल्ली में रहते हैं. वह गौरी खान के भाई विक्रांत छिबा और नमिता छिबा की बेटी हैं. उनका एक भाई भी है, जिसका नाम अर्जुन छिबा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग, Himanshu Bhau Gang ने ली जिम्मेदारी, Gurugram Police जांच में जुटी