गौरी खान ने खोला रेस्तरां, फोटो देख कहेंगे- महल है क्या

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक फिल्म प्रोड्यूसर, शानदार इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं. वह कपड़ों के साथ कई बड़ी हस्तियों के घर को भी डिजाइन कर चुकी हैं. गौरी खान के पास अच्छी-खासी संपत्ति भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौरी खान ने खोला रेस्तरां
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक फिल्म प्रोड्यूसर, शानदार इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं. वह कपड़ों के साथ कई बड़ी हस्तियों के घर को भी डिजाइन कर चुकी हैं. गौरी खान के पास अच्छी-खासी संपत्ति भी है. अब उनकी संपत्ति में और इजाफा होने वाला है. दरअसल गौरी खान ने मुंबई में अपना पहला रेस्टोरेंट खोल लिया है. इतना ही नहीं उनके नए रेस्टोरेंट के काम का खुलासा हो गया है. गौरी खान के रेस्टोरेंट का नाम टोरी है. यह रेस्टोरेंट आम लोगों के लिए खुल चुका है. 

गौरी खान ने साल 2002 में पति शाहरुख खान के साथ मिलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. इसके अलावा इंटीरियर डिजाइनर के तौर गौरी खान ने मुकेश अंबानी, रॉबर्टो कैवल्ली और राल्फ लॉरेन जैसी हस्तियों के घर को डिजाइन किया है. गौरी खान का नाम फॉर्च्यून मैगजीन की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल हो चुका है. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP ने तो Congress से ब्रेकअप का एलान कर दिया, अब SP क्या करेगी ! | Party Politics