गौहर खान ने पति जैद दरबार के साथ कैद किए कुछ खास लम्हे, देखें Video

गौहर खान (Gauahar Khan) ने पति जैद दरबार के साथ एक खास क्रिएटिव वीडियो बनाया है और इसे फैन्स के साथ शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गौहर खान (Gauahar Khan) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, आए दिनों वे अपने फैंस के साथ अपने खास  पलों की फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बता दें कि गौहर खान की शादी को 4 महीने हो चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर खान (Gauahar Khan) पति जैद दरबार के साथ इंजॉय करती नजर आती हैं. वहीं दोनों के नोक-झोक और प्यार के वीडियो फैंस को काफी पसंद आते हैं. हाल ही में गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही क्रिएटिव वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले गौहर खान (Gauahar Khan) क्रीम कलर के सूट में नजर आती हैं वहीं पीछे से जैद आकर गौहर का हाथ पकड़ते हैं. इस वीडियो में हर एक पोज के बाद एक बेहद ही खूबसूरत सा पोर्ट्रेट बन कर आता है. इस वीडियो के कैप्शन में गौहर ने लिखा. ये उनका पहला रमजान है जो वे अपने पति जैद दरबार के साथ मना रही हैं. वे अपने आप को काफी सैभाग्यशाली महसूस कर रही हैं. बता दें कि फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक्स कर रहे हैं. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट कर दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

इससे पहले दोनों का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था. इस वीडियो में वे जैद को परेशान करती नजर आ रही थीं. वहीं जैद भी परेशान हुए एक्सप्रेशन दे रहे थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. वीडियो को देखकर आंदाजा लगाया जा सकता है कि गौहर खान (Gauahar Khan) जैद के साथ शरारत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. बता दें कि दोनों की शादी 25 दिसंबर को हुई थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article