गौहर खान और जैद दरबार की शादी को पूरे हुए 7 महीने, एक्ट्रेस ने शेयर कीं खूबसूरत Wedding Photos

गौहर खान (Gauahar Khan) ने शादी के 7 महीने पूरे होने पर कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि अब वायरल होने लगी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गौहर खान और जैद दरबार की शादी को पूरे हुए 7 महीने, एक्ट्रेस ने शेयर कीं खूबसूरत Wedding Photos
गौहर ने शेयर कीं शादी की खूबसूरत तस्वीरें
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौहर खान की शादी को हुए 7 महीने पूरे
गौहर ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें
हालिया रिलीज फिल्म '14 फेरे' में नजर आई हैं गौहर खान
नई दिल्ली:

गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से लगातार लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. शायद यही वजह है कि गौहर के चाहने वाले भी लाखों में हैं और वे बेसब्री से उनकी पोस्ट का इंतजार करते हैं. गौहर कई बार अपने पति जैद दरबार के साथ भी वीडियो डालती हैं, जिसे भी उनके फैन्स खासा पसंद करते हैं. गौहर खान (Gauahar Khan Photos) का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है. शादी के 7 महीने पूरे होने पर गौहर ने इन तस्वीरों को शेयर किया है.

गौहर खान (Gauahar Khan)​ ने शेयर की तस्वीरें

शादी के सात महीने पूरे होने पर गौहर (Gauahar Khan) ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. गौहर ने इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘इस पागलपन को 7 महीने'. इसके साथ ही उन्होंने वेडिंग फोटोग्राफर को भी इतनी खूबसूरत तस्वीरें खींचने के लिए धन्यवाद कहा है. गौहर लिखती हैं, “यह पोस्ट केवल हरप्रीत और उसकी टीम के लिए है. आप लोगों ने मेरी ड्रीम वेडिंग को कंप्लीट किया. मैं यह कह सकती हूं कि फोटोग्राफी बिजनेस में आपसे बेहतर कोई नहीं है. मैं यह दिल से कह रही हूं. इस #गजब का है दिन को परफेक्ट बनाने के लिए आपका शुक्रिया. आप लोग अमेजिंग थे. थैंक यू”.

Advertisement

‘14 फेरे' में नजर आई हैं गौहर खान

गौहर खान (Gauahar Khan Movie) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की हालिया रिलीज फिल्म '14 फेरे (14 Phere)' में देखा गया है. इस फिल्म में वे जुबीना के किरदार में नजर आ रही हैं. काफी समय बाद गौहर किसी फिल्म में नजर आई हैं. फिल्म में लोगों को उनका काम काफी पसंद आ रहा है.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने पाकिस्तान के झूठ की खोली पोल | Indian Army | Do Dooni Chaar