स्त्री 2 की कमाई के तूफान को रोकने आ रही है 12 साल पुरानी ये कल्ट फिल्म, इस दिन होगी सिनेमाघरों में फिर से रिलीज

दो हफ्ते से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, लेकिन अब स्त्री 2 की आंधी को रोकने के लिए 12 साल पुरानी फिल्म सिनेमाघरों में लौट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
12 साल पुरानी ये फिल्म फिर से हो रही सिनेमाघरों में रिलीज
नई दिल्ली:

स्त्री 2 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी कर रही है. स्त्री 2 ने कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. दो हफ्ते से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, लेकिन अब स्त्री 2 की आंधी को रोकने के लिए 12 साल पुरानी फिल्म सिनेमाघरों में लौट रही है. इस फिल्म का नाम गैंग्स ऑफ वासेपुर है. गैंग्स ऑफ वासेपुर हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है.

दरअसल इन दिनों कई फिल्ममेकर्स अपनी पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं. ऐसे में अनुराग कश्यप ने भी अपनी कल्ट और हिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को रिलीज करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी है. गैंग्स ऑफ वासेपुर दो पार्ट में बनी थी. फिल्म के दोनों को पार्ट को खूब पसंद किया गया था. इतना ही नहीं गैंग्स ऑफ वासेपुर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत को भी बदल डाला था. 

साल 2012 में फिल्म का जब पहला पार्ट आया तो लोगों के दिलोदिमाग को हिला कर रख दिया. इसके बाद उसी साल अगस्त में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया.  फिल्म के दोनों सक्सेसफुल पार्ट में कुल मिलाकर 25 गाने शामिल किए गए. फिल्म का जितना क्रेज उस वक्त था आज भी ओटीटी और यूट्यूब पर इस फिल्म को देखने वालों में उतना ही क्रेज नजर आता है. दोनों फिल्मों में मनोज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?