आखिर कहां गायब है 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के सरदार खान की बंगाली पत्नी, 11 साल में इतना बदल गया है रीमा सेन का लुक, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि रीमा सेन पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं. उनकी कुछ शानदार तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो बताती हैं कि इतने साल बीत जाने के बावजूद रीमा सेन पहले की तरह खूबसूरत, स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
11 साल में इतनी बदल गईं बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस रीमा सेन
नई दिल्ली:

गैंग ऑफ वासेपुर में मनोज वाजपेयी को कौन भूल सकता है. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी यानी सरदार खान की दूसरी पत्नी दुर्गा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रीमा सेन कहीं नज़र नहीं आ रही थीं. रीमा सेन को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था, उनका खूबसूरत साड़ी लुक कई दिनों तक चर्चा का विषय बना था.  लेकिन अब रीना सेन कहां हैं, इसके जवाब में कई लोगों की दिलचस्पी है. हम आपको बता दें कि रीमा सेन पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं. उनकी कुछ शानदार तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो बताती हैं कि इतने साल बीत जाने के बावजूद रीमा सेन पहले की तरह खूबसूरत, स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखती हैं.

रीमा सेन ने अपने से नौ साल बड़े एक बड़े बिजनेसमैन से शादी करके कुछ वक्त के लिए बॉलीवुड को बाय-बाय कर दिया था. रीमा सेन 2013 में एक बेटे की मां भी बनीं और शानदार तरीके से अपनी गृहस्थी के साथ साथ अपनी सोशल लाइफ जी रही हैं. 

Advertisement

Advertisement

 हाल ही के दिनों में रीमा सेन को एक इवेंट में देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए. दस साल के बच्चे की मां होने के बावजूद रीमा सेन इतनी ग्लैमरस लग रही थीं कि यकीन करना मुश्किल था. इवेंट में रीमा ने ऑफ शोल्डर ग्रीन गाउन आउटफिट पहना  था और उसमें लाइट शेड की लिपस्टिक और खुले बालों में वो इतना गजब ढा रही थीं कि जल्दी ही उनकी ये तस्वीर मीडिया की खबर बन गई. 

Advertisement

फिटनेस को लेकर सजग है रीमा उनकी फिटनेस और खूबसूरती देखकर साबित हो रहा है कि वो खुद को लेकर काफी एक्टिव और सजग रहती हैं. रीमा सेन भले ही बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म नहीं कर रही हैं, लेकिन वो जानती हैं कि खबरों में कैसे रहा जाता है. 

Advertisement

रीमा सें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट करती रहती है. अपनी इन तस्वीरों पर रीमा को उनके फैंस का प्यार भी लाइक्स और कमेंट्स की शक्ल में मिलता रहता है. कुल मिलाकर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए  रीमा अब जिंदगी को भरपूर तरीके से जी रही हैं.

कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन और वाणी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर किया क्लिक

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया