बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक, गणेशोत्स्व के रंग में रंगे नजर आए फिल्मी सितारे, ढोल नगाड़ों के साथ किया बप्पा का स्वागत

बॉलीवुड में आज से गणपति उत्सव की धूम शुरु हो चुकी है. शिल्पा शेट्टी से लेकर अजय देवगन और श्रद्धा कपूर तक कई सितारे अपने घरों और सेट पर गणपति की पूजा कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन कौन से स्टार गणपति के उत्सव में रंग गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक हर जगह नजर आ रही गणेश उत्सव की धूम
नई दिल्ली:

देवों में प्रथम पूजनीय गजानन गणपति बप्पा के उत्सव देश भर में शुरुआत हो चुकी है. आज गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2023) से शुरू होकर गणपति उत्सव अगले दस दिन तक देश में खूब धूमधाम से मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड में भी गणपति बप्पा के नाम की जय जयकार हो रही है. शिल्पा शेट्टी ने जहां कल अपने घर पर गणपति महाराज का स्वागत किया वहीं आज कई स्टार गणपति बप्पा के आगे नतमस्तक होते नजर आए. कुल मिलाकर देखा जाए तो महाराष्ट्र का सबसे बड़ा पर्व बन चुके गणपति उत्सव में पूरा बॉलीवुड भक्ति सागर में गोते लगा रहा है.   

फिल्म स्टार अजय देवगन ने अपनी  फिल्म के सेट पर ही गणपति बप्पा की विधिवत पूजा करके उनका आशीर्वाद किया. अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेट पर स्थापित गणपति बप्पा की छोटी सी मूर्ति की पूजा का वीडियो शेयर किया है. इससे साफ पता चलता है कि अजय देवगन घर पर हो या सेट पर, वो गणपति के आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं करते. फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन ने भी भरपूर तरीके से गणेश चतुर्थी को एन्जॉय किया. वो अपने परिवार के साथ मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा के दर्शन करने पंडाल पहुंचे और वहां जाकर गणपति भगवान का आशीर्वाद लिया. 

एक्टर तुषार कपूर ने भी अपने घर पर गणपति स्थापना की है और विधिवत तौर पर उनकी पूजा की है. उन्होंने गणपति पूजा का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 

Advertisement

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी अपने घर पर गणपति लाई हैं. उन्होंने गणपति के साथ बेहद प्यारी तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. 

Advertisement

एक्टर नील नितिन मुकेश के घर पर भी गणपति बप्पा पधारे हैं. परिवार ने एक साथ इस पूजा में भाग लिया.

Advertisement

बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे ने भी अपने घर पर जोरदार तरीके से बप्पा का स्वागत किया है.

फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने भी अपने घर में बप्पा का स्वागत करते हुए ट्विटर पोस्ट किया है.

Advertisement

केवल बॉलीवुड ही नहीं बप्पा के नाम की धूम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी मची है. तमिल फिल्मों के स्टार राम चरण ने भी अपने घर में गणपति की स्थापना की है और सपिरवार फोटो खिंचवा कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: GEN-Z संभालेगी बिहार सरकार की कमान? Maithili Thakur BJP टिकट पर उतरेंगी?