Ganesh Chaturthi 2022: बहन अर्पिता के घर हुआ सलमान खान का खास सम्मान, भाईजान को देखते ही बजने लगे ढोल और नगाड़े

इन दिनों मुंबई में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. कई फिल्मी सितारों ने भी अपने घर पर भगवान गणपति का स्वागत किया है. उनमें से एक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान भी हैं. इन सबके बीच अब दंबग खान का बेहद खास वीडियो सामने आया, जिसको देखने के बाद फैंस भी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भाईजान को देखते ही बजने लगे ढोल और नगाड़े
नई दिल्ली:

इन दिनों मुंबई में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. कई फिल्मी सितारों ने भी अपने घर पर भगवान गणपति का स्वागत किया है. उनमें से एक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान भी हैं. इन सबके बीच अब दंबग खान का बेहद खास वीडियो सामने आया, जिसको देखने के बाद फैंस भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. सलमान खान हाल ही में बहन अर्पिता के घर पर गणपति विसर्जन पूजा में शामिल हुए. इस मौके की उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे. जो जमकर वायरल हुए थे. 

अब दिग्गज अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान बहन अर्पिता के घर से बाहर निकलते दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो की खास बात यह है कि सलमान खान जैसे ही बहन के घर के बाहर निकले तो ढोल और नगाड़े बजने शुरू हो जाते हैं. दबंग खान के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सलमान खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी बॉलीवुड में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर, शिल्पा शेट्टी और अन्य कई सितारों ने बप्पा का स्वागत किया है. सलमान खान परिवार हर साल पूरे उत्साह के साथ बप्पा को अपने घर लाते हैं. इस बार सलमान खान की बहन अर्पिता ने गणपति समारोह का आयोजन किया है. सलमान की बहन अर्पिता किसी भी आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और इंडस्ट्री के खास लोगों को इन्वाइट करती हैं. इस आयोजन में सलमान खान समेत कई स्टार्स नजर आए. 

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav की भरी सभा में फिर बेइज्जती? | Rahul Gandhi के काफिले से उतारे गए | Bihar Elections 2025