Diwali 2023: दिवाली पर करनी है गणेश आरती लेकिन आपको आती नहीं, स्टार्स को आवाज देने वाले इन सिंगर्स के साथ इस तरह करें गणपति वंदना

Diwali 2023 Ganesh Aarti:  दिवाली के विशेष पूजन के बाद माता लक्ष्मी के साथ साथ भगवान गणेश की आरती भी गाई जाती है. अगर आपको ये आरती न आती हो या आपको लगता है कि आरती को एक सुर और लय में होना चाहिए तो इन सिंगर्स के साथ करें गणेश वंदना.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Diwali 2023: दीवाली पर गाएं ये गणेश आरती
नई दिल्ली:

Diwali 2023 Ganesh Aarti: दिवाली के मौके पर गणेश पूजन (Ganesh Puja) भी किया जाता है और घरों में गणेश आरती (Ganesh Aarti) भी की जाती है. वैसे तो दीपावली (Diwali 2023) का दिन माता लक्ष्मी के पूजन का होता है लेकिन प्रथम पूज्य होने के नाते भगवान गणेश को भी पूजा जाता है. इस विशेष पूजन के बाद माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) के साथ साथ भगवान गणेश की आरती भी गाई जाती है. अगर आपको ये आरती न आती हो या आपको लगता है कि आरती को एक सुर और लय में होना चाहिए.

तो, आप कुछ ऐसे सिंगर्स (Bollywood Singers) की मदद ले सकते हैं जिन्होंने गणेशजी की सबसे प्रचलित आरती जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा (Jay Ganesh Deva) आरती गाई है. उनकी मधुर आवाज के साथ आपके पूजन का एक्सपीरियंस भी शानदार और बेहतर हो जाएगा.

श्रेया घोषाल की आवाज में आरती

श्रेया घोषाल की सुमधुर आवाज में गणपति बप्पा की आरती सुनना किसी अलौकिक एक्सपीरियंस से कम नहीं है. आप यू ट्यूब पर उनकी गाई आरती प्ले कर सकते हैं. टाइम्स म्यूजिक स्प्रिचुअल के चैनल पर उनकी आवाज में आरती मौजूद है. तीन मिनट से थोड़ी लंबी इस आरती में श्रेया घोषाल की भक्ति रस में डूबी आवाज के साथ साथ कोरस भी सुनने को मिलेगा और बीच बीच में बप्पा के दर्शन भी होंगे.

Advertisement

अनुराधा पोडवाल की आवाज में आरती

सीनियर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पोडवाल की सधी हुई आवाज में आरती के रस में डूबना है तो आप यूट्यूब पर टी सीरीज भक्ति सागर का चैनल लगा सकते हैं. अनुराधा पोडवाल की गाई आरती को 175M लोग सुन चुके हैं. भक्ति रस में रची बसी अनुराधा पोडवाल की आवाज में ये आरती साढ़े चार मिनट लंबी है.

Advertisement

महेंद्र कपूर की आवाज में आरती

महाभारत का टाइटल भजन अथ श्री महाभारत कथा गाने वाले महेंद्र कपूर की बुलंद आवाज में आरती का जोश महसूस करना हो तो आप टीसीरीज भक्ति सागर यूट्यूब चैनल ही देख सकते हैं. इस चैनल पर कुछ ही समय पहले उनकी आवाज में गणेश आरती अपलोड की गई है. जिसे महज एक माह में 6.2M लोग सुन चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Banga Bhawan के सामने BJP का प्रदर्शन, बंगाल में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले का आरोप
Topics mentioned in this article