Game Changer OTT Release: इस ओटीटी पर आ रही है राम चरण की गेम चेंजर, आज ही कर लें नोट

Game Changer OTT Release: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है, जिसका इंतजार राम चरण और कियारा आडवाणी के फैंस बेसब्री से कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Game Changer OTT Release: इस ओटीटी पर आ रही राम चरण की गेम चेंजर
नई दिल्ली:

Game Changer OTT Release: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है, जिसका इंतजार राम चरण और कियारा आडवाणी के फैंस बेसब्री से कर रहे थे. गेम चेंजर बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्म है. रिलीज के बाद गेम चेंजर को फिल्म क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है. इस बीच राम चरण की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यह पता चल गया है कि गेम चेंजर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

गेम चेंजर की शूटिंग में तीन साल लगे और इसे एक बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है, जिसका अनुमानित बजट लगभग 450 करोड़ रुपये है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, सुनील, जयराम, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है और इसके संवाद साईं माधव बुर्रा ने लिखे हैं. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है, जिनकी स्टोरीटेलिंग और फिल्म निर्देशन में गहरी समझ है.

शंकर ने फिल्म 'इंडियन 2' के फ्लॉप होने के बाद 'गेम चेंजर' से वापसी की है. इस फिल्म में राम चरण डबल रोल निभा रहे हैं, जिसमें वह बाप और बेटे दोनों किरदारों में दिखेंगे. फिल्म की कहानी राम नंदन नामक एक आईएएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे बहुत गुस्सा आता है और उसका लक्ष्य देश के भ्रष्ट नेताओं को समाप्त करना है. फिल्म को सफल थिएटर रन के बाद ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा, और इसके डिजिटल राइट्स पहले ही बेचे जा चुके हैं. फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी, हालांकि हिंदी भाषा में ये उपलब्ध नहीं होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Torres Jewellery Scam: Mumbai में पोंजी घोटाले की जांच EOW के हवाले