ये है 2025 की पहली सबसे बड़ी फ्लॉप, 450 करोड़ लगाने के बावजूद नहीं हो पाई कमाई, गानों पर खर्च कर डाले 75 करोड़

बड़े बजट और नामी चेहरों के बावजूद गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है और हिंदी के ऑडियंस ने इसे पसंद नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये है 2025 की पहली सबसे बड़ी फ्लॉप, गाने पर खर्च कर डाले 75 करोड़
नई दिल्ली:

फिल्मी नगरिया भी कमाल की है. यहां बॉक्स ऑफिस पर कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है. कभी छोटे बजट की फिल्में भी कमाल कर जाती है और कभी बड़े बजट और बड़े स्टार की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाती है. इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप कह जा रही फिल्म गेम चेंजर भी  बॉक्स ऑफिस के फेल का शिकार हो गई. भारी भरकम बजट और बड़े स्टार के बावजूद राम चरण की यह फिल्म अपना बजट निकालने में भी नाकामयाब रही.

राम चरण और कियारा आडवाणी जैसे बड़े स्टार

फिल्म डायरेक्टर शंकर ने जब गेम चेंजर के जरिए तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया तो उनको लगा था कि फिल्म नाम के मुताबिक ही गेम चेंज कर देगी. दिल राजू के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी जैसे बड़े स्टार को लिया गया था जो आरआरआर के बाद पहली बार पर्दे पर दिख रहे थे. फिल्म को बनाने में करीब 450 करोड़ रुपए का बजट लगा और फिल्म के गानों को फिल्माने में ही करीब 75 करोड़ रुपए लग गए. लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंज करने में नाकामयाब हो गई.

हिंदी के ऑडियंस को नहीं खींच पाई गेम चेंजर

हालांकि ऐसा नहीं है कि फिल्म पहले दिन ही ढेर हो गई. फिल्म ने पहले दिन धमाका किया और सभी लैंग्वेज में कुल मिलाकर 51 करोड़ की कमाई कर डाली. गेम चेंजर पैन इंडिया फिल्म होने के नाते देश के हर हिस्से में रिलीज की गई थी. पहले दिन की जबरदस्त कमाई के बाद दूसरा दिन फिल्म के लिए काल बनकर आया और फिल्म महज 21 करोड़ की कमाई करके औंधे मुंह गिर पड़ी. संडे को छुट्टी होने के बावजूद फिल्म केवल 16 करोड़ कमा पाई. कुल मिलाकर देखा जाए तो गेम चेंजर भारत में कुल 131 करोड़ कमा पाई जिसमें 89 करोड़ इसके तेलुगु वर्जन ने कमाए थे. हिंदी में गेम चेंजर ने महज 32 करोड़ की कमाई की. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें राम चरण एक आईएएस ऑफिसर बने हैं जो करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. ऐसे दौर में जब साउथ की फिल्में हिंदी ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है, गेम चेंजर का फ्लॉप होना दिखा रहा है कि ऑडियंस कुछ अलग चाह रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: बेटा कुंभ नहाने गया और बीमार मां पर घर में अकेले ताला जड़ गया | Khabron Ki Khabar