हर साल भारत में कई फिल्में बनती हैं. इनमें से कुछ बिग बजट होती हैं तो कुछ कम बजट वाली फिल्में भी होती हैं. हालांकि बड़े बजट की फिल्मों से हीरो-हीरोइन के अलावा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को भी काफी उम्मीदें होती हैं. उस वक्त मेकर्स भी काफी निराश हो जाते हैं जब उनकी बिग बजट फिल्म फ्लॉप हो जाती हैं. अब हम आपको साउथ के एक ऐसे डायरेक्टर के बारे में बताने वाले हैं जो 250 करोड़ की बड़ी फ्लॉप फिल्म दे चुका है और अब 400 करोड़ रुपये दांव लगाए हैं.
इस डायरेक्टर का नाम शंकर है. शंकर साउथ के बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं. वह कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. शंकर पिछले साल फिल्म इंडियन 2 लेकर आए थे.यह फिल्म साल 1996 में आई इंडियन का सीक्वल थी.जिसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में थे. पहली फिल्म की सफलता को देखते हुए इंडियन 2 से मेकर्स को काफी उम्मीद थी, लेकिन जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. इंडियन 2 के बाद शंकर अब फिल्म गेम चेंजर लेकर आए हैं.
गेम चेंजर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जिसमें राम चरण और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. गेम चेंजर का बजट 400 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिस पर दर्शकों की कोई खास और बड़ी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इसके अलावा गेम चेंजर का ट्रेलर थोड़ा-थोड़ा शंकर की फिल्म इंडियन 2 का जैसा लगता है. वहीं अभी तक फिल्म के ट्रेलर में वो खास बात नहीं दिखी जो 400 करोड़ की फिल्म लगती हो.