पहली फिल्म के लिए बढ़ाया 27 किलो वजन, विलेन बनने के लिए 40 दिन तक नहीं नहाए, अंडर-19 क्रिकेट में खेल चुके इस एक्टर का बताएं नाम

तस्वीर में दिख रहे स्टार ने नाम कमाने के लिए बॉलीवुड में कड़ी मेहनत की. वहीं कई सालों के स्ट्रगल के बाद आज उन्हें बॉलीवुड के फैंस बखूबी जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके इस एक्टर को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

एक परफेक्ट एक्टर उसे माना जाता है जो हर किरदार को बखूबी निभाता है. चाहे वह कॉमेडी करना हो या खूंखार विलेन का किरदार ही निभाना क्यों ना हो. जब भी उन्हें कोई रोल दिया जाए वह उसमें इस कदर इंवॉल्व हो जाए की उसे रोल के साथ पूरी जस्टिस करें और दर्शकों को भी वह पसंद आए. ठीक इसी तरह से यह एक्टर भी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो एक खूंखार विलेन के रूप में की, लेकिन फिर अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को ऐसा गुदगुदाया की आज भी उनके वसूली भाई किरदार को खूब पसंद किया जाता है.

आइए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में कि कैसे उन्होंने अपनी पहली फिल्म में खूंखार विलेन बनने के लिए संघर्ष किया था.

Advertisement

ऐसा रहा मुकेश तिवारी का फिल्मी करियर

मुकेश तिवारी का जन्म मध्य प्रदेश के सागर में हुआ और उनके पिता एक ठेकेदार थे. लेकिन मुकेश को तो बड़ा एक्टर बनना था, जिसके चलते छठवीं क्लास से ही उन्होंने स्कूल में परफॉर्म करना शुरू कर दिया. आठवीं क्लास में उन्होंने हबीब तनवीर का नाटक देखा तो उन्होंने प्रण लिया कि वह भी एक एक्टर ही बनेंगे. फिर क्या था एनएसडी से एक्टिंग के गुर सीखने के बाद मुकेश ने मुंबई का रुख किया और फिल्म चाइना गेट से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद हम पंछी एक डाल के, शरणार्थी , हवा, गंगाजल, हॉस्टल जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया. हालांकि, उनकी कॉमेडी फिल्म गोलमाल को भी खूब पसंद किया गया था, जिसमें उन्होंने वसूली भाई का किरदार निभाया था. कम लोग ही जानते हैं कि मुकेश तिवारी को क्रिकेट खेलने का भी बहुत शौक था और उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट भी खेला था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री