Exclusive: जल्द बनना शुरू होगी गदर 3, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कौन होंगे एक्टर

गदर और  गदर 2 की सफलता को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर अपनी प्लानिंग का खुलासा कर दिया है. अनिल शर्मा ने हाल ही में एनडीटीवी डॉट कॉम से खास बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gadar 3 Soon: अनिल शर्मा गदर 3 पर जल्द शुरू करेंगे काम
नई दिल्ली:

पिछले साल सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. गदर 2 साल 2000 में आई गदर का सीक्वल थी. इस फिल्म ने भी सिनेमाघरों में बंपर कमाई की थी. गदर और  गदर 2 की सफलता को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर अपनी प्लानिंग का खुलासा कर दिया है. अनिल शर्मा ने हाल ही में एनडीटीवी डॉट कॉम से खास बातचीत की. 

अनिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म वनवास का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में हैं. एनडीटीवी के पत्रकार नरेंद्र सैनी ने जब अनिल शर्मा से गदर 3 को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में जल्द काम शुरू किया जाएगा. अनिल शर्मा ने गदर 3 की स्टारकास्ट को लेकर बताया है कि तारा सिंह यानी सनी देओल और जीते यानी उत्कर्ष राणा के बिना गदर 3 अधूरी है.

इसके अलावा अनिल शर्मा ने फिल्म वनवास को लेकर ढेर सारी बातें कीं. आपको बता दें कि गदर 2 ने दुनियाभर में 690.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि इंडिया ने 526 करोड़ रुपये कमाए थे. गदर 2 में सनी देओल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल नजर आए थे. फिल्म में इन सभी कलाकारों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज के बाद से अनिल शर्मा और उनके राइटर्स की टीम गदर के तीसरे पार्ट के लिए विचार कर रही है और आखिरकार उन्होंने सीक्वल के लिए बेसिक आइडिया मिल गया है. फ्रैंचाइजी की दुनिया की तरह यह भी भारत-पाक के बैकड्रॉप पर होगी. हालांकि इस बार दांव पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त