सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में हर दिन शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं. भाईजान की टाइगर 3 ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. लेकिन अभी तक टाइगर 3 गदर 2 का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है, यह रिकॉर्ड मंगलवार की कमाई का है. सनी देओल की गदर 2 ने अपने पहले मंगलवार को 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
टाइगर 3 ने अपने पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में भाईजान की यह फिल्म मंगलवार की कमाई में सनी देओल की फिल्म को पीछे नहीं छोड़ पाई है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, टाइगर 3 ने भारत में तीसरे दिन 43.5 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद कुल कलेक्शन भारत में 146 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 179.05 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है. जबकि 55 करोड़ से ज्यादा टाइगर 3 ने ओवरसीज कमाई कर ली है.
तीन दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 44.5 करोड़ का कलेक्शन टाइगर 3 ने अपने नाम किया था, जिसमें हिंदी में 43 करोड़, तेलुगू में 1.3 करोड़ और तमिल में 2 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन 59 करोड़ की कमाई में हिंदी में 58 करोड़, तेलुगू में 78 लाख और तमिल में 22 लाख की कमाई टाइगर 3 ने हासिल की थी. वहीं तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो 42.5 करोड़ की कमाई में 42 करोड़ हिंदी, तेलुगू में 0.4 करोड़ और तमिल में 1 लाख की कमाई सलमान खान की फिल्म ने हासिल की है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साउथ में भाईजान का जादू खास चलता नहीं दिख रहा है.