Gadar 2 vs Gadar: 200 करोड़ की कमाई तक पहुंचने वाली गदर 2 आज भी है 22 साल पुरानी गदर के आगे कमजोर, ये हैं 5 कारण

कई फिल्म समीक्षकों ने सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2 को एक औसत फिल्म बताया है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि शानदार कमाई के बावजूद गदर 2 कहां है गदर से कमजोर:-

Advertisement
Read Time: 16 mins
Gadar 2 vs Gadar: गदर 2 आज भी है गदर के आगे कमजोर
नई दिल्ली:

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. लंबे समय बाद एक्टर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. 22 साल पहले आई गदर अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म ने उस वक्त कुल 133 करोड़ की कमाई की थी. अब उसके सीक्वल गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है. लेकिन 200 करोड़ की करीब कमाई के बावजूद गदर 2 अब भी 22 साल पहले आई गदर को टक्कर देती नहीं दिखाई दे रही हैं. 

कई फिल्म समीक्षकों ने सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2 को एक औसत फिल्म बताया है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि शानदार कमाई के बावजूद गदर 2 कहां है गदर से कमजोर:-

Advertisement

कहानी
साल 2001 में आई गदर की कहानी एक तरफ लोगों को हंसाती और फिर रुलाती है. उस फिल्म के एक्शन और लव स्टोरी ने भी खूब दर्शकों के दिलों को जीता था. लेकिन गदर 2 की कहानी उसके ट्रेलर में साफ हो गई थी. गदर में तारा सिंह यानी सनी देओल अपनी पत्नी के लिए पाकिस्तान जाता है तो वहीं गदर 2 में अपने जवान बेटे के लिए जाता है. जवान बेटा एक मिशन पर है, लेकिन खुद को पाकिस्तान के चंगुल से छुड़ाने में नाकामयाब है. जिसके कारण फिल्म की कहानी काफी कमजोर लगती है. 

स्टारकास्ट
गदर में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, अमरीश पुरी, लिलेट दुबे, उत्कर्ष शर्मा (बाल कलाकार जीते) और विवेक शौक जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में इन सभी ने शानदार काम किया था. लेकिन गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में हैं. गदर 2 में उत्कर्ष अब बड़े हो गए हैं, लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग बचपन से भी ज्यादा कमजोर है. 

गाने
गदर 2 अपने गानों के मामले में भी गदर के सामने काफी छोटी नजर आती है. गदर न केवल एक्शन और लव स्टोरी बेस्ड फिल्म थी, बल्कि फिल्म के गाने में काफी हिट थे. गदर के गानों को आज भी लाखों लोग पसंद करते हैं. लेकिन गदर 2 में एक-दो गानों को छोड़ दें तो उसमें गदर के ही गानों को रिपीट किया गया है.

डायलॉग
2001 में गदर के डायलॉग को लोग आज भी याद करते हैं. फिल्म में सनी देओल के हर के डायलॉग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन गदर 2 में कुछ ही डायलॉग ऐसे हैं, जिन पर ताली बजाने का मन करता है. गदर की तुलना में गदर 2 के डायलॉग काफी कमजोर हैं. 

Advertisement

डायरेक्शन 
अनिल शर्मा कहानी और डायरेक्शन दोनों ही मामले में चूक गए हैं. सीन काफी पुराने टाइप के लगते हैं. एक्शन भी बहुत ही औसत दर्जे का है. डायरेक्शन के मामले में भी अनिल शर्मा नयापन नहीं ला पाते हैं. इस मामले में भी गदर, गदर 2 से आज भी आगे है. 
 

सनी देओल और Director अनिल शर्मा ने Gadar 2 की सक्सेस पर क्या कहा?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: 88 साल बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश, क्यों हुआ दिल्ली का ये हाल?