अभिनेता सनी देओल के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनकी यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म गदर 2 की शूटिंग से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है. जिसने सनी देओल के फैंस और गदर 2 का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. अब इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक और अच्छी खबर है. फिल्म गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
जी हां, इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता ट्रेड एनालिस्ट ने दी है. फिल्म की शूटिंग की घोषणा के बाद गदर 2 का इंतजार कर रहे दर्शक अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. बहुत से फैंस एक बार फिर से तारा सिंह को बड़े पर्दे पर दहाड़ते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हैं. आपको बता दें कि सनी देओल की 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म को अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और यह साल 2000 में आई गदर का सीक्वल है.
फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है. लेकिन जिस तरह से फिल्म को सोशल मीडिया पर रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा सकती है. वहीं बुक माय शो पर लोगों की दिलचस्पी से जुड़े लाइक्स को देखें तो यह लगभग 34 हजार हैं. इस तरह फिल्म को बढ़ती दिलचस्पी को समझा जा सकता है.