'गदर 2' में तारा सिंह को देख भड़का पाकिस्तान, सनी देओल को अपने मुल्क में आने का दिया चैलेंज, पढ़ें पाकिस्तान के लोगों का रिव्यू

सनी देओल के एक्शन से डरे पाकिस्तानी फैन अब सनी देओल को पाकिस्तान ही आने का चैलेंज दे रहे हैं. ये बात अलग है कि जिस सीनाजोरी के साथ चैलेंज दे रहे हैं, उतना ही ज्यादा खौफजदा भी हैं कि सनी देओल आ गए तब क्या होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

गदर 2 का गदर बॉक्स ऑफिस पर तो जबरदस्त तरीके से जारी है. गदर 1 में पाकिस्तान की सरजमी पर ही खड़े होकर मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले और फिर हैंडपंप उखाड़ कर लाने वाले सनी देओल का खौफ हकीकत में सरहद पार पहुंच चुका है. सनी देओल के एक्शन से डरे पाकिस्तानी फैन अब सनी देओल को पाकिस्तान ही आने का चैलेंज दे रहे हैं. ये बात अलग है कि जिस सीनाजोरी के साथ चैलेंज दे रहे हैं, उतना ही ज्यादा खौफजदा भी हैं कि सनी देओल आ गए तब क्या होगा.

पाकिस्तान में 'गदर 2' पर में गदर

पाकिस्तान में हिंदी मूवीज बैन हो या न हो. उसे देखने का तरीका पाकिस्तानी फैन खोज ही लेते हैं. वजह ये है कि वहां भी हिंदी मूवीज का क्रेज बहुत जबरदस्त है. सनी देओल की फिल्म गदर को भी वहां शौक से देखा जा रहा है. न सिर्फ देखा जा रहा है बल्कि वहां के यूट्यूबर्स लोगों से फिल्म पर उनकी राय भी जान रहे हैं. जिसे जय नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर भी किया है. मजेदार बात ये है कि फिल्म देखने के बाद पाकिस्तानी अवाम सनी देओल को मुल्क में आने का चैलेंज तो दे रही है साथ में डर भी रही है.

Advertisement

पाकिस्तानी लोगों का 'गदर 2' पर रिएक्शन

वीडियो में दिखाई दे रहे पाकिस्तानी लोगों का रिएक्शन बड़ा मजेदार है. एक शख्स ये कहते सुना जा सकता है कि सनी देओल को पाकिस्तान बुलाया जाना चाहिए और उनसे रोजमर्रा के काम कराने चाहिए जैसे भरी हुई बाल्टी उठवाना, आटा मंगवाना, शक्कर बुलवाना ताकि वो अपनी ताकत दिखा सकें. सनी देओल के हथौड़ी से लोगों को मारने वाले सीन में एक पाकिस्तानी ने कहा कि ये तो फिल्म में दिखा रहे हैं, सनी देओल यहां आए तो हम बताएं कि यहां का बच्चा बच्चा कितना बहादुर है. एक शख्स ने रिएक्शन दिया कि सनी देओल को पकड़ कर मारना चाहिए लेकिन अगले ही पल ये सवाल भी कर लिया कि ऐसा पंगा लेने की हिम्मत किसमें होगी बताओ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, CM Yogi का 'जीरो एरर' व्यवस्था का निर्देश | Amrit Snan