देश में हिट विदेश में फ्लॉप हुई गदर 2 ! सनी देओल का दूसरे मुल्कों में नहीं चला जादू, सबूत है ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म गदर टू जितना देशभर में धमाल मचा रही है विदेशों में सनी पाजी का उतना जादू उतना नहीं चल पाया है. ये हम नहीं कह रहे हैं ये बता रहा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देशभर में छाया गदर 2 का जादू लेकिन विदेशों में फ्लॉप हुई फिल्म
नई दिल्ली:

सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी बॉलीवुड से लेकर बॉक्स ऑफिस तक गदर मचा रही है. देशभर में पिछले 5 दिनों में ही अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. और जिस रफ्तार से फिल्म का एक्साइटमेंट फैंस में बढ़ रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर पर साबित होगी.  हालांकि फिल्म गदर टू जितना देशभर में धमाल मचा रही है विदेशों में सनी पाजी का उतना जादू उतना नहीं चल पाया है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये बता रहा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा. 

डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • शुक्रवार: 40.10 करोड़
  • शनिवार: 43.08 करोड़ (7% उछाल)
  •  रविवार: 51.70 करोड़ (20% उछाल)
  •  सोमवार: 38.70 करोड़ (25% गिरावट)
  • टोटल : 173.58 करोड़ नेट

 विदेशों में फ्लॉप हुई गदर 2

जब भी कोई फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होती है तो सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी उसका बोलबाला होता है. लेकिन अगर गदर 2 की बात करें तो जहां एक तरफ भारत में ये फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई वहीं सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी गदर 2 विदेशों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. आंकड़ों की मानें तो फिल्म विदेशी दर्शकों को इंप्रेस करने में विफल रही. इस फिल्म ने वीकेंड पर 2.168 मिलियन अमरीकी डालर (17.99 करोड़ रुपये) की खराब कमाई की है. फिल्म को 5 मिलियन अमरीकी डालर का आंकड़ा पार करने में स्ट्रगल करना पड़ सकता है, जो वर्ल्ड वाइड रिलीज के लिए डिजास्टर है...

 वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में पठान से बहुत पीछे हैं गदर 2

 ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सनी देओल की फिल्म गदर 2 किंग खान की फिल्म पठान के 524 करोड़ के डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मात  दे पाएगी. आपको बता दें कि पठान ने अपने पहले चरण में 48.5 मिलियन अमरीकी डालर का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था और यहां तक ​​कि हालिया रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 14 मिलियन अमरीकी डालर को पार कर लिया है.  ऐसे में गदर 2 पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड के करीब तो पहुंच सकती है लेकिन वर्ल्ड वाइड और ओवरसीज रिकॉर्ड शायद आने वाले महीनों तक भी नहीं छू पाएगी. 

गदर 2 के ओवरसीस कलेक्शन पर एक नज़र 

  •  यूएस: 1,213,190 डॉलर
  •  यूके: 118 स्क्रीनों में से 203,377 
  •  ऑस्ट्रेलिया: 38 स्क्रीनों में से डॉलर 317,89038
  •  जर्मनी: 49 स्क्रीनों में से 39,546 यूरो 
  •  मलेशिया: 1 स्क्रीन में से 14,523 मिलियन डॉलर 
  •  न्यूजीलैंड: 27 स्क्रीनों में से 133,685 डॉलर 
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए