सनी देओल की गदर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में गदर मचा रही है. फिल्म का 22 साल की सीक्वल आया है. गदर 2 को भी गदर की तरह प्यार मिल रहा है. सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच इतना क्रेज है कि हर दिन फिल्म के ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहा है. लोगों सिनेमाघरों में गदर 2 पर जमकर डांस कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों की भीड़ एक ट्रक पर चढ़कर गदर 2 के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है.
लोगों की भीड़ का यह वीडियो जयपुर का है. वीडियो में लोग एक खाली ट्रक पर चढ़कर लोग मैं निकला गड्डी लेकर गाने पर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. सनी देओल के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि सनी और अमीषा की फिल्म गदर 2 महज तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 133.18 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. तीन दिन के बाद अब लोगों की नजरें सोमवार के कलेक्शन पर जा टिकी हैं.
वीकडे होने की वजह से फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ सकता है, लेकिन संभावना है कि इस दिन भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है. आइए देखते हैं गदर 2 फिल्म का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म गदर 2 चौथे दिन 34 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. गदर 2 को चौथे दिन लगभग 10 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग मिली है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 साल 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर 2 एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण अनिल शर्मा ने किया है.
अक्षय कुमार को चांटा मारने पर मिलेगा 10 लाख का इनामा!