Gadar 2 Box Office Collection Day 52: दिन गुजरे, हफ्ते बीते, दूसरे महीने भी जारी तारा सिंह का भौकाल, 52वें दिन की इतनी कमाई

Gadar 2 Box Office Collection Day 52: गदर 2 ने 52वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. कितना रहा गदर 2 का 52वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चलिए आपको बताते हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 52: दो महीने बाद भी जारी है तारा सिंह का भौकाल
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 52: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. इस बीच अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्में आई, लेकिन तारा सिंह के आगे घुटने टेक दिए. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय हो चला है और फिल्म अब भी सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. गदर 2 ने 52वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. कितना रहा गदर 2 का 52वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चलिए आपको बताते हैं.

Advertisement

गदर 2 का 52वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 2001 की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. फिल्म ने 52 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 525.95 करोड़ की कमाई कर ली है. शुरुआती अनुमान के अनुसार गदर 2 ने 52वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 लाख रुपए कमाए. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. गदर 2 अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है.

वर्ल्डवाइड पार किया 700 करोड़ का आंकड़ा

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें सनी देओल की गदर 2 ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है, लेकिन अब पकड़ धीरे-धीरे कमजोर होती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़, पांचवें हफ्ते 7.28 करोड़, छठे हफ्ते 4.72 करोड़ का कलेक्शन किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai-Nagpur समृद्धि महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों ने गंवाई जान