Gadar 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. 22 साल पहले आई गदर की तरह इस बार भी लोग गदर 2 पर भर-भरकर प्यार बरसा रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे थे. ऐसे में कह सकते हैं कि उनकी मेहनत रंग लाई है. सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने ओपनिंग डे पर ही 40 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 43 करोड़ के आसपास रहा. वहीं तीसरे दिन तो यानी संडे को फिल्म ने कलेक्शन के मामले में 50 करोड़ का बड़ा आंकड़ा भी पार कर डाला.
सनी और अमीषा की फिल्म गदर 2 महज तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 133.18 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. तीन दिन के बाद अब लोगों की नजरें सोमवार के कलेक्शन पर जा टिकी हैं. वीकडे होने की वजह से फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ सकता है, लेकिन संभावना है कि इस दिन भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है. आइए देखते हैं गदर 2 फिल्म का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी.
उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म गदर 2 चौथे दिन 34 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. गदर 2 को चौथे दिन लगभग 10 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग मिली है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 साल 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर 2 एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण अनिल शर्मा ने किया है.
आइए एक नजर डालते हैं कलेक्शन पर:
Day 1 [1st Friday]- ₹40.10 Cr
Day 2 [1st Saturday]- ₹43.08 Cr
Day 3 [1st Sunday]- ₹50 Cr
Day 4 [1st Monday]- ₹34 Cr (हो सकती है कमाई)
Total- 169.18 Cr