Gadar 2 Box Office Collection Day 27: जवान के 'डर' से हांफ गए तारा सिंह, 27वें दिन 'गदर 2' की हुई बस इतनी कमाई

कम कमाई की वजह शाहरुख खान की आज रिलीज हो रही फिल्म जवान को भी माना जा रहा है. जवान फिल्म की रिलीज का असर गदर 2 पर पड़ने लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 27: 27वें दिन गदर 2 की कमाई रही सबसे कम
नई दिल्ली:

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा कर रख दिया. फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में भी अपनी जगह बनाई और कई सारे रिकार्ड्स भी तोड़े. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर तारा सिंह यानी सनी देओल की फिल्म हांफती हुई नजर आ रही है. फिल्म ने मंगलवार को यानी 26वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ रुपए कमाए. वहीं बुधवार को कमाई और भी कम हो गई. कितना रहा सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म का 27वें दिन का कलेक्शन, चलिए आपको बताते हैं. 

27वें दिन गदर 2 ने कमाए इतने करोड़ 
Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल की फिल्म ने फिल्म रिलीज के 27वें दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 2.40 करोड़ का बिजनेस किया. इस आंकड़े को अगर जोड़ लिया जाए तो फिल्म अब तक कुल 508.57 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. वीकडेज की वजह से भी गदर 2 की रफ्तार कम हो गई है. एक महीने पहले रिलीज हुई फिल्म की ये अब तक की सबसे कम कमाई है. 

शाहरुख की जवान है वजह
कम कमाई की वजह शाहरुख खान की आज रिलीज हो रही फिल्म जवान को भी माना जा रहा है. जवान फिल्म की रिलीज का असर गदर 2 पर पड़ने लगा है. शाहरुख खान की जवान रिलीज होते ही गदर 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर बने रहना बड़ी चुनौती होगी. जवान के रिलीज होने पर गदर 2 के अधिकतर शोज सिनेमाघरों से हटा दिए जाएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में गदर 2 का क्या हाल होता है.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं