Gadar 2 Box Office Collection Day 17: 100, 200, 300, 400 के बाद अब तारा सिंह की नजर 500 करोड़ पर, 17वें दिन कमाए इतने करोड़

Gadar 2 Box Office Collection Day 17: गदर 2 को रिलीज हुआ 17 दिन हो चुके हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म हर दिन धमाकेदार कमाई कर रही है. गदर 2 की शानदार कमाई ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तीसरे हफ्ते भी नहीं थमी 'तारा सिंह' की दहाड़
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 17: गदर 2 को रिलीज हुआ 17 दिन हो चुके हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म हर दिन धमाकेदार कमाई कर रही है. गदर 2 की शानदार कमाई ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए हैं. रिलीज के 17 दिन बाद भी तारा सिंह के क्रेज दर्शकों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 17वें दिन गदर 2 का तीसरा संडे था. अपने तीसरे संडे भी फिल्म ने जोरदार कलेक्शन किया है. जिसके बाद सनी देओल की फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

अपने तीसरे संडे को गदर 2 ने 17 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 456.95 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि गदर 2 हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते की शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवार को 13.75 और संडे को 17 करोड़ रुपये की कमाई की है.

आपको बता दें कि गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं इसके दो गाने पहली फिल्म के हैं, जिन्हें रिवाइज किया गया है. फिल्म गदर 2 इस महीने 11 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसने अपने पहले ही दिन कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद