Gadar 2 Box Office Collection Day 10: 'गदर 2' ने दूसरे संडे की पहले दिन से भी ज्यादा कमाई, तोड़े कई रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

Gadar 2 Box Office Collection Day 10: गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकार्ड्स तोड़ रही है. फिल्म रिलीज के दूसरे शनिवार को गदर ने बॉक्स ऑफिस पर 31.07 करोड़ का कारोबार कर बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया. गदर 2 का तूफान दूसरे रविवार को भी जारी रहा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 10: गदर 2 ने पठान, बाहुबली, पीके, दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ा
नई दिल्ली nd:

Gadar 2 Box Office Collection Day 10: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ रही है. फिल्म रिलीज के दूसरे शनिवार को गदर ने बॉक्स ऑफिस पर 31.07 करोड़ का कारोबार कर बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया. गदर 2 का तूफान दूसरे रविवार को भी जारी रहा. 10वें दिन कलेक्शन के मामले में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला और इस दिन एक और रिकॉर्ड टूट गया. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने दूसरे रविवार को लगभग 39 से 40 करोड़ के बीच की कमाई की.

इसी के साथ, अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म गदर 2 का दस दिनों का कुल कलेक्शन 376 करोड़ रुपए हो जाता है. फिल्म ने बाहुबली- द कन्क्लूजन का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने लगभग 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शुरूआती आंकड़ों की मानें तो दूसरे रविवार को गदर 2 ने 34.5 करोड़ रुपए कमाए. इसके साथ ही गदर 2 ने संजू के लाइफटाइम कलेक्शन (342.53 करोड़), पीके (340.8 करोड़) और टाइगर ज़िंदा है (339.16 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है और 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. 

दूसरे सप्ताह में हर एक दिन गदर 2 के लिए एक रिकॉर्ड होने वाला है. मंगलवार तक यानी 12वें दिन उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. आइए एक नजर डालते हैं ऑल टाइम टॉप 5 ग्रॉसर्स (दूसरा रविवार):

Advertisement

गदर 2 (2023)- रु. 39 करोड़. से 40 करोड़ (उम्मीद की जा रही है)
बाहुबली 2 (2017)- रु. 34.5 करोड़
दंगल (2016)- रु. 32.04 करोड़
पठान (2023)- रु. 28.50 करोड़
संजू (2018)- रु. 28.05 करोड़

Advertisement

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS