59 साल पहले आई इस फिल्म के आगे फेल है गदर 2 और एनिमल, IMDB रेटिंग में जवान और पठान भी भरते हैं पानी

साल 2023 से लेकर अब तक बहुत सारी ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें बड़े बड़े सितारे दिखाई दिए. फिल्म को हिट करने बनाने के लिए उसमें सारे मसाले भी खूब डाले गए. उसके बाद भी ये फिल्में करीब छह दशक पहले आई एक मल्टीस्टारर मूवी को टक्कर नहीं दे पा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म के आगे फेल है गदर 2 और एनिमल
नई दिल्ली:

फिल्म बिग बजट मूवी हो, दिग्गज सितारों के साथ भरपूर मसाले डालकर बनाई गई हो तो उसका हिट होना तय है. साल 2023 से लेकर अब तक बहुत सारी ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें बड़े बड़े सितारे दिखाई दिए. फिल्म को हिट बनाने के लिए उसमें सारे मसाले भी खूब डाले गए. उसके बाद भी ये फिल्में करीब छह दशक पहले आई एक मल्टीस्टारर मूवी को टक्कर नहीं दे पा रही हैं. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं. वो मूवी है वक्त. करीब 59 साल पहले आई फिल्म में एक्टर और एक्ट्रेस की भरमार थी. फिल्म को डायरेक्ट किया था यश चोपड़ा ने. आज के दौर की बहुत सी हिट फिल्में, इस फिल्म के आसपास भी नहीं ठहरती है.

आईएमडीबी रेटिंग में भारी

वक्त मूवी रिलीज हुई थी साल 1965 में. इतने साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आज भी आईएमडीबी रेटिंग में बहुत सी सुपरहिट फिल्मों पर भारी है. इस फिल्म को 7.6 परसेंट की रेटिंग मिली है. इसके मुकाबले 2023 से लेकर अब तक रिलीज हुई कई सुपरहिट फिल्में पानी भरती नजर आ रही हैं. मसलन हम बात करें शाहरुख  खान की पठान की तो. इस फिल्म को 5.8 रेटिंग मिली है. शाहरुख खान की एक और  ब्लॉकबस्टर मूवी जवान को 6.9 रेटिंग मिली है. कुछ समय पहले रिलीज हुई एनिमल और गदर 2 भी खासी हिट रही थीं. लेकिन आईएमडीबी रेटिंग में ये भी पिछड़ी हुई हैं. गदर 2 को 5.1 की रेटिंग मिली है. जबकि एनिमल को 6.1 की रेटिंग मिली हुई है.

भारी भरकम स्टारकास्ट वाली फिल्म

फिल्म वक्त अपने दौर की एक मल्टीस्टारर मूवी थी. जिसमें एक परिवार के बिछड़ने और फिर मिलने की कहानी है. इस फिल्म में बलराज साहनी पिता की भूमिका में हैं. जबकि राज कुमार, सुनील दत्त और शशि कपूर उनके बेटे बने हैं. इनके साथ हीरोइन्स हैं साधना और शर्मिला टैगोर. इस मल्टी स्टारर मूवी के गाने भी उस दौर में बेहद हिट रहे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check