Gadar 2 और Jawan, बॉक्स ऑफिस पर किसने कमाया कितना पैसा, किसका लगा कितना बड़ा जैकपॉट

Gadar 2 and Jawan Box Office Collection: गदर 2 (Gadar 2) और जवान (Jawan) साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्में है. लेकिन आप जानते हैं सनी देओल की गदर 2 और शाहरुख खान की जवान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन (Box Office Collection) किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gadar 2 and Jawan Box Office Collection: गदर 3 और जवान किसने कमाए कितने पैसे
नई दिल्ली:

Gadar 2 and Jawan Box Office Collection: गदर 2 और जवान की असल कमाई क्या रही? गदर 2 और जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए? फैन्स की जुबान पर यही सवाल हैं. यह सवाल बनते भी हैं क्योंकि दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर जो रही हैं और फैन्स के बीच उनका क्रेज भी देखने को मिला है. सनी देओल की गदर 2 उनकी साल 2001 में आई गदर का सीक्वल थी और इसके निर्माताओं ने भी सोचा नहीं होगा कि फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन जाएगी. लेकिन ऐसा हो चुका है. यही नहीं फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, फिर भी कई सिनेमाघर में इसके शो चल रहे हैं. वहीं शाहरुख खान जवान ने भी भारत में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉड बनाए. आइए जानते हैं गदर 2 और जवान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की...

गदर 2 का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आए. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया. अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में गदर का बजट बताया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म पर लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च किए गए. सनी देओल की गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने लगभग 525 करोड़ रुपये का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया. इस तरह फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिली और फिल्म ने अपनी लागत का लगभग नौ गुना बॉक्स ऑफिस से वसूल कर लिया. इसके बाद अब सनी देओल की बॉर्डर 2 को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है और वह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ 'लाहौर, 1947' में भी नजर आने वाले हैं. 

जवान का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जवान में शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपती लीड रोल में दिखे. फिल्म को डायरेक्ट किया साउथ के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर एटली ने. जवान का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म ने भारत में और सिर्फ हिंदी वर्जन ने लगभग 566 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने अपने बजट की लगभग दोगुनी लागत निकाल ली है. इससे पहले जनवरी में शाहरुख खान की पठान भी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी. शाहरुख खान की डंकी दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है. इसके बाद वह टाइगर वर्सेज पठान में सलमान खान के साथ नजर आएंगे. इस तरह वह धमाकेदार मसाले के साथ तैयार हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: Bihar से लेकर Delhi तक महसूस हुए झटके, जानें क्यों बार-बार आ रहा भूकंप ?